मधुबन/हिसार :– हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के (Nicotine) प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ सिंह ढिल्लों, IPS के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार यूनिट ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए हुक्का बार संचालक को पंचकूला से 43 हुक्का व 22 किलो 200 ग्राम निकोटिन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
ये भी पड़े – Panchkula : क्रैशर से मोटर चोरी के मामलें में 2 को किया गिरफ्तार|
इस विषय पर जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों यूनिट हिसार के इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा एनसीबी पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन और डीएसपी हिसार राज सिंह के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हमारी एक टीम मुकदमा नंबर 611/2022 सदर भिवानी की तफ्तीश के लिए पंचकूला गई हुई थी, जिस टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह कर रहे थे।
इस टीम में सह उप निरीक्षक हेमराज, हैड कांस्टेबल राजबीर, विजय व सिपाही प्रमोद मौजूद थे। तभी किसी खास मुखबिर ने पंचकूला में सूचना दी (Nicotine) कि यहां मकान नंबर 2312 सैक्टर 15 का रहने वाला अक्षत नेहरा पुत्र विनय नेहरा शाप नंबर 50, प्रथम तल सैक्टर 9 में खुलकर हुक्का बार चलाता है और मेन संचालक/स्पलायर भी है, जो युवाओं में नशे की बूरी लत लगा रहा है। तुरंत ड्रग कंट्रोलर आफिसर प्रवीण कुमार को साथ लेकर छापा मारा गया व नशे की खेप को बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 145 थाना सैक्टर 14 में विभिन्न धाराओं से पंजीकृत करवाया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यूनिट हिसार इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी व इस धंधे से जुड़े अन्य सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। (Nicotine) एनसीबी यूनिट हिसार इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाए थे उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ साथ आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री न0 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें , ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।