Hop Electric ने हाल ही में अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया हैं जोकि काफी बजट फ्रेंडली हैं| Electric Vehicles बड़ी संख्या में मार्केट में मौजूद हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Hop Electric के हाल ही में लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर HOP LEO के हाई स्पीड वर्जन के बारे में जिसे लेकर कंपनी कम कीमत में लंबी रेंज का दावा करती है।
Hop Leo कीमत क्या है
हॉप इलेक्ट्रिक ने Hop Leo स्कूटर को 97,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए Hop Leo EV की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है इसकी कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन|
ये भी पड़े – यूक्रेन 1 साल से झेल रहा युद्ध, बीते हफ्ते रूस और यूक्रेन के युद्ध ने दिखाया कोई भी जगह नहीं सुरक्षित|
Hop Leo Electric बैटरी पैक कैसा है
हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.1 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक इस स्कूटर में दिया है। इस बैटरी के साथ 2.2 kWh वाली BLDC HUB इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस स्कूटर के साथ मिलने वाले 850 वाट वाले स्मार्ट चार्जर से ये बैटरी 2.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
Hop Leo Electric रेंज कितनी मिलेगी
हॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। इस स्कूटर मे कंपनी ने चार राइडिंग मोड को दिया है जिसमें पहला मोड ईको, दूसरा पावर, तीसरा स्पोर्ट और चौथा रिवर्स मोड है। इस रेंज के साथ कंपनी 52 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।
Hop Leo Electric कलर ऑप्शन कितने हैं
हॉप इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को खरीदने के लिए ग्राहकों को पांच कलर के ऑप्शन दिए हैं जिसमें पहला कलर ब्लैक, दूसरा व्हाइट, तीसरा ब्लू, चौथा ग्रे और पांचवा कलर रेड है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Hop Leo Electric फीचर्स क्या मिलते हैं
हॉप लियो के हाई स्पीड अवतार में कंपनी ने इस जीपीएस ट्रैकर, डिजिटल एलसीडी कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्क असिस्ट, अंडर सीट 19.5 लीटर का स्टोरेज, मोबाइल एप्लीकेशन, सेंट्रल लॉकिंग, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया है।
Hop Leo Electric ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम कैसा है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम को लगाया गया है।