सिरसा | (सतीश बंसल) बागवानी विभाग की ओर किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए जिला के सभी गांवों में किसान जागरूकता केंपों का आयोजन किया जा रहा है। (Horticulture Department) जिला बागवानी अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जिला में बागवानी क्षेत्र के विस्तार के लिए सभी सातों खंडों के प्रत्येक गांव में विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन किसान जागरूकता कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसानों को बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
ये भी पड़े – मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी से विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्ïघाटन कर जनता को किया समर्पित|
उन्होंने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने लिए ब्लॉक स्तर पर गठित टीमों द्वारा खंड औंढां के गांव जगमालवाली, खंड सिरसा के गांव भम्भूर व मंगाला, खंड रानियां के गांव अबूतगढ, खंड नाथूसरी के गांव जोधकां, खंड ऐलनाबाद के गांव मिठनपुरा, खंड बडागुढा के गांव छतरियां व खंड डबवाली के गांव बिज्जुवाली में उद्यान विकास अधिकारी डॉ विवेक बेनीवाल, फील्ड सुपरवाईजर मोहित, फिल्डमैन रोहताश व राहुल द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने किसानों को बागवानी फसलों के बारे में विस्तरित जानकारी दी। कैंप के दौरान गांव के सरपंच सुरेंद्र सुथार के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। (Horticulture Department)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?