आज- कल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी के चलते व्यक्ति अपने स्वस्थ का (Remedies) ध्यान रखने में असमर्थ हैं. बढ़ती बीमारिया और प्रदुषण के चलते व्यक्ति अपने स्वस्थ के लिए एलॉपथी के साथ साथ घरेलु नुस्खों को भी अज़ामाता हैं जिन्हे किस प्रकार से स्टोर किया जाता हैं जो उन्हे नहीं पता होता किचन में ही ऐसे कई इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो बीमारी को दूर करने के लिए किसी जादू की तरह काम करते हैं। आइए जानते हैं घरेलु नुस्खों को किस प्रकार से स्टोर किया जा सकता हैं|
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 8th January 2023 | आज का राशि फल दिनांक 8 जनवरी 2023
प्राचीन समय से लेकर वर्तमान समय तक, लोग कई अलग-अलग बीमारियों के लिए नेचुरल होम रेमिडीज बनाते हैं और उनका इस्तेमाल करते हैं। घर पर बनने वाली इन नेचुरल दवाइयों का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इनका शरीर पर किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है और यह पूरी तरह से सेफ होते हैं। (Remedies) अधिकतर होम रेमिडीज को तुरंत बनाकर इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कुछ रेमिडीज को बनाकर स्टोर भी किया जाता है। लेकिन एक बार इन्हें बनाने के बाद सही तरह से स्टोर करना बेहद जरूरी होता है, ताकि इनका इफेक्ट शरीर पर हो सके। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इन होम रेमिडीज को सही तरह से स्टोर करने के बारे में बता रहे हैं-
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सूखा हो कंटेनर
जब भी आप अपनी होम रेमिडी को स्टोर कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका कंटेनर एकदम साफ व सूखा हो। आप चाहें तो किसी भी कंटेनर में घरेलू नुस्खे को रखने से पहले उसे (Remedies) अच्छी तरह धोकर दो दिन धूप में सूखने दें। इससे दवा के खराब होने की संभावना काफी कम हो जाती है। अगर आप पाउडर के रूप में दवा तैयार कर रही हैं तो उसे जिप लॉक बैग में भी रखा जा सकता है।
पहले करें लेबल
जब आप होम रेमिडीज को स्टोर कर रही हैं तो यह सबसे पहला व जरूरी स्टेप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। हर्ब्स से लेकर अन्य इंग्रीडिएंट्स से बनने वाली होम रेमिडीज की भी अपनी (Remedies) एक शेल्फ लाइफ होती है। इसलिए, किसी भी नुस्खे को स्टोर करने से पहले उसकी लेबलिंग अवश्य करें। इससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि आपकी होम रेमिडी किस समस्या को दूर करती है और आप इसे कब तक इस्तेमाल कर सकती हैं। कोशिश करें कि लेबलिंग के दौरान आप उसकी मात्रा के बारे में भी अवश्य लिखें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। यदि आपके कोई प्रश्न या चिंताएं हैं तो हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। NavTimes न्यूज़ इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता|