सिरसा।(सतीश बंसल)। शहर के हुडा सेक्टर स्थित चाडीवाल एचपी गैस सर्विस सिरसा पर 51वां एचपीसीएल स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर सिरसा गैस एसोसिएशन के प्रधान राजेश चाडीवाल ने एजेंसी कर्मचारियों के साथ सर्वप्रथम 51वें स्थापना दिवस पर केक काटा और कर्मचारियों को बधाई दी।
ये भी पड़े-छात्र अभय ने चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में प्राप्त किया द्वितीय स्थान
राजेश चाडीवाल ने कहा कि एचपीसीएल पिछले 50 सालों से उपभोक्ताओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। भविष्य में भी इसी प्रकार उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। राजेश चाडीवाल ने कहा कि एचपीसीएल गैस सप्लाई के साथ-साथ समाजसेवा के भी अनेक कार्य करता है, जिससे असहाय व जरूरतमंद लोगों को मदद मिलती है। जैसे पर्यावरण संरक्षण के लिए समय-समय पर पौधारोपण व पौधों का वितरण, रक्तदान शिविर सहित उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए कैेंप लगाकर उनका समाधान भी करवाया जाता है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर बिक्री अधिकारी विपिन आनंद, कैलाश गैस से अमन चोपड़ा, कसौली गैस से हर्ष महिपाल मौजूद रहे।