सिरसा | (सतीश बंसल) | हरियाणा रोडवेज जागृति मंच सिरसा डिपो द्वारा राज्य कमेटी के आह्वान पर रोडवेज सांझा मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों की तीन मांगों को लेकर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम डिपो आरओ राजेश कुमार व आर एस ओ पवन कुमार को डिपो प्रधान अमरजीत व डिपो सचिव नरेश कुमार की अध्यक्षता में ज्ञापन सांैपा गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता डिपो प्रधान अमरजीत व सचिव नरेश कुमार ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की तीन मांगों परिचालक पे ग्रेड बढ़ाने, चालक-परिचालक कर्मचारियों को उनकी जोखिम भरी ड्यूटी को मद्देनजर रखकर जोखिम भत्ता देने तथा निदेशक राज्य परिवहन हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा बेटिकट यात्री पाए जाने पर कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया है। (HR Roadways)
उन्होंने बताया कि यदि हरियाणा सरकार तथा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा इन तीनों मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी 15 जून 2023 को जागृति मंच राज्य कमेटी के निर्देशानुसार पूरे हरियाणा प्रदेश के सभी डिपो में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लगातार 4 घंटे तक सांकेतिक धरना दिया जाएगा। मंच संचालन सांझा मोर्चा के चिमन लाल ने किया। इस दौरान पृथ्वी सिंह, रमेश कुमार, सीता सिंह, लादू राम, मदन लाल, बलवंत जांदू के साथ-साथ सिरसा डिपो के सांझा मोर्चा से जुड़े सभी चालक-परिचालक कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। (HR Roadways)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?