ह्यूमन हेल्पिंग हार्टस एसोसिएशन (Hearts Association) शाखा सिरसा द्वारा शहर में बेसहारा घूम रहे गोवंश के पानी का प्रबंध करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क पानी की टंकियां रखवाई गई। संरक्षक सुमन मित्तल ने कहा कि गोसेवा को ईश्वर की पूजा के समान बताया गया है क्योंकि गोमुख में सभी देवी-देवताओं का वास होता है और गोमाता हमारे ऊपर आने वाली सभी मुसीबतों को खत्म कर देती है। भीषण गर्मी में प्यास के मारे इधर-उधर भटकते व गंदा पानी पीने को मजबूर गोवंश के लिए पानी की टंकियों का प्रबन्ध संस्था की तरफ से किया गया है।
ये भी पड़े– Haryana राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की नशे पर बड़ी कार्यवाही
सेवा प्रकल्प में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य योगेश मेहता, अध्यक्ष योगेश टूटेजा, उपाध्यक्ष मोहित बांसल, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष कुनाल जैन, अनिल बजाज, मयूर मेहता, सोहन लाल, दिलजोत सिंह, कन्नू मेहता, वीरू जैन, जशन दीप, सोनू, सुमन मित्तल ने सहयोग किया। पहली टंकी श्याम बगीची के बाहर रख सेवा कार्य प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात एयरफोर्स के पास, पारखों वाली गली, गली मोचियों वाली, गोशाला मोहल्ला, कीर्तिनगर तथा अन्य क्षेत्रों में टंकियां रखवाई गई। योगेश मेहता ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सेवा कार्य भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा। (Hearts Association)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?