मध्य प्रदेश: भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगा ली। दरअसल रात के समय वह नशे की हालत में रिश्तेदार के घर में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हाेने गई पत्नी से (WhatsApp Chat) कर अनर्गल बातें लिख रहा था। गुस्से में पत्नी ने पति काे वाट्सएप पर ब्लाक कर दिया। इससे खफा हाेकर पति ने फांसी लगा ली। बागसेवनिया थाना पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय ऋषभ पुत्र प्रकाश मस्के अमराई में संयुक्त परिवार में रहता था। वह निजी काम करता था। उसका एक दाे साल का बेटा है।
परिवार में पत्नी के अलावा पिता और भाई भी है। उसके पिता और भाई सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। ऋषभ काे शराब पीने की लत थी। जिसके चलते उसका आए दिन पत्नी से विवाद हाेता रहता था। मंगलवार काे ऋषभ के रिश्तेदार के घर में मांगलिक कार्यक्रम था। उसमें शामिल हाेने के लिए ऋषभ की पत्नी, बच्चे काे साथ लेकर शाम काे पहुंच गई थी।
ऋषभ वहां रात के समय पहुंचा था। पति–पत्नी घर आने वाले थे, तभी ऋषभ ने बच्चे काे रास्ते में ठंड लगने की बात कहकर पत्नी काे वहां रुकने के लिए बाेल दिया था। इसके बाद वह अकेला घर आ गया था। घर आने के बाद शराब के नशेे में ऋषभ पत्नी काे बार–बार फाेन लगा रहा था। पत्नी फाेन रिसीव करती ताे वह उससे अनर्गल बातें करने लगता था। जिसके चलते पत्नी ने उसका फाेन उठाना बंद कर दिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस पर ऋषभ, पत्नी से वाट्सएप पर अनर्गल संदेश लिखकर भेजने लगा। गुस्से में पत्नी ने उसे वाट्सएप पर ब्लाक कर दिया। रात करीब तीन बजे ऋषभ का भाई ड्यूटी करके घर लौटा तो उसके काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी ऋषभ ने जब दरवाजा नहीं खाेला ताे वह अपने ससुराल में जाकर साे गया। उधर सुबह ऋषभ के पिता भी ड्यूटी करने के बाद जब घर पहुंचे तो उनके भी दरवाजा खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खुला और ना ही सामने से काेई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्हाेंने दरवाजा ताेड़ दिया तो अंदर ऋषभ फांसी पर लटका हुआ था। मामले का पता चलने के बाद पुलिस को बुलाया गया तो पत्नी द्वारा WhatsApp चैट की बात सामने आयी है. पुलिस बाकि मामले की जाँच मरे जुटी है | (WhatsApp Chat)