झारखण्ड के सरायकेला में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. (illicit relationship) जहां एक पति ने अपनी 4 महीने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घात. मृतक महिला की लाश खेत से बरामद की गई हैं. आरोप यह हैं की पति ने अपनी पति की हत्या कर उसे खेत में फ़ेंक दिया. मृतक महिला की पहचान संगीता प्रधान (उम्र 24) के रूप में हुई हैं|
घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडरा पंचायत के हेसा गांव की मंगलवार देर रात की है. पति आमिर प्रधान द्वारा अपने ससुर चक्रधरपुर पंसुवा गांव निवासी धरमु प्रधान को बताया कि उनकी बेटी संगीता का जला हुआ शव घर से कुछ दूरी पर खेत में मिला है. यह खबर सुनकर घर वाले हक्के बक्के रह गए उनके पैरो तले जैसे ज़मीन ही खिसक गई और जल्दी से अपनी बेटी के घर जा पहुचे. इसके बाद उन्होंने सरायकेला थाने में आमिर प्रधान और उसकी भाभी पार्वती प्रधान के खिलाफ बेटी को जलाकर मारने की शिकायत दर्ज कराई|
ये भी पड़े – फेसबुक से बाहर होंगे 11,000 से ज्यादा कर्मचारी , कंपनी के कारोबार में कमी का असर
मृतक महिला के पिता द्वारा बताया गया की उनकी बेटी की शादी इस साल मार्च में आमिर प्रधान से हुई थी. अपनी बेटी की शादी में उन्होंने 50 हज़ार नगद और साथ ही घर का सारा सामान भी दिया था. लेकिन फिर भी ससुराल में उनकी बेटी को मोटरसाइकिल के लिए हर दिन खरीखोटी सुन्नी पड़ती थी. इसी दौरान उनकी बेटी को अपने पति आमिर और उसकी भाभी के अवैध सम्बन्धो (illicit relationship) का बारे में पता लग गया| पिता ने यह भी बताया की उनकी बेटी ने एक दिन अपने पति और उसकी भाभी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके चलते बेटी के पति आमिर ने उनकी गर्भवती बेटी को खेत में जलाकर उसकी हत्या करदी. सबुत छिपाने के लिए गर्भवती बेटी के कपड़े उतारकर आग के हवाले कर दिया गया है. इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी आमिर की भाभी भी इसमें शामिल थी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दूसरी तरफ पुलिस का कहना हैं कि पिता द्वारा करवाई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज़ कर लिया गया हैं. साथ ही मृतक महिला का शव पोस्टमॉर्टेम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं. दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया हैं और मामले कि जांच अभी जारी हैं|