Song – गांव भरोखां के संगम स्कूल में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय में इस वर्ष नए आए हुए सभी बच्चों का तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया। तदुपरांत उनसे केक कटवाया गया। इसके बाद बच्चों ने बम-बम भोले और जय सिया राम आदि गानों पर खूब धमाल मचाया। इस कार्यक्रम की तैयारी में विद्यालय की अध्यापिकाएं शालू नारंग, शीतल मेहता एवं कैलाश कम्बोज पिछले सप्ताह से ही अथक अभ्यास करवा रही थी।
ये भी पड़े– श्री श्याम बगीची (Shyam Bagichi) धाम में भजन संध्या व भंडारे का आयोजन
कार्यक्रम की मंच संचालिका शालू ने बच्चों का स्वागत कुछ यूं किया, इस साल काफी नए चेहरे दिखे हैं, बड़े प्यारे, बड़े अपने से लगे हैं, यह चेहरे कुछ सीखेंगे, सिखाएंगे, हुनर और ज्ञान अपना दिखाएंगे। बच्चों ने मैं कोई ऐसा गीत गाऊं पर जमकर डांस किया। अंत में सभी बच्चों का मुंह मीठा करवाया गया तथा विद्यालय के मुख्याध्यापक छगन सेठी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। (Song)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?