Servant – चोपटा में आगामी 3 मार्च को होने वाली जनसंदेश रैली को लेकर ऐलनाबाद हलके की जनता में अपार उत्साह है। रैली में उमडऩे वाली भीड़ पूर्व के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी। हलके के 75 गांवों में उन्होंने जाकर लोगों से मुलाकात की है और लोग परिवर्तन चाहते हैं। समाजसेवा के जज्बे को देखते हुए जनता उन्हें जनआशीर्वाद देने के लिए तैयार है। उक्त बातें सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कही। बैनीवाल ने कहा कि रैली का न्यौता देने के लिए वे हलके के सभी 75 गांवों के साथ-साथ ऐलनाबाद शहर में भी गई हंै। इस दौरान लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं भी बताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बातें तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन धरातल पर काम शून्य है।
ये भी पड़े– हर परिस्थिति (Situation) के लिए खुद ही तैयार रहें और स्वयं को कभी कम ना आंकें: डा. मंजू नेहरा
बेरोजगार युवा रोजगार न मिलने पर नशे की गर्त में जाकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। सरकार को चाहिए था कि नशे की तस्करी पर रोक लगाए। यहां तक की स्थानीय विधायक ने भी इस दिशा में कोई रूचि नहीं दिखाई। महंगाई चरम पर है। व्यापार चौपट हो चुका है। कुल मिलाकर सभी वर्ग इस तानाशाही सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। पत्रकारों द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली के मंच पर जाने के सवाल पर बैनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ा परिवार है। इसमें कोई गुटबाजी नहीं है। सभी अपनी-अपनी तरफ से पार्टी को मजबूती देने में जुटे हुए हंै। वहीं पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर दिए गए व्यक्तव्य के सवाल पर बैनीवाल ने कहा कि कोई भी उम्मीदवार हो, उसे उम्मीदवार होने के नाते घमंड नहीं करना चाहिए।
जनता जनार्दन है, जो जनता कुर्सी पर बिठा सकती है, वो गिरा भी सकती है। वहीं ऐलनाबाद के गढ़ के टूटने के सवाल पर बैनीवाल ने कहा कि गढ़ किसी के नहीं हुआ करते। गढ़ बनाने वाली भी जनता है और तोडऩे वाली भी जनता ही है और इस बार जनता के जोश को देखते हुए कहा जा सकता है कि तथाकथित गढ़ टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि हलके की जनता की उनके साथ है। जनता ने आशीर्वाद दिया तो सेवक (Servant) बनकर जनता की सेवा करेंगे।
हलके की प्रमुख समस्याओं टेल तक पानी पहुंचाना, लड़कियों के लिए कॉलेज बनाना और युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग लगाने सहित अन्य समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, वीरभान मेहता, गोपीराम चाडीवाल, लादुराम पूनियां, संदीप नेहरा, करनैल सिंह, सतपाल मेहता, मांगेराम सरपंच कागदाना, सुरजीत भावदीन, पीसीसी डेलीगेट्स राजेश चाडीवाल, कांग्रेस भवन सचिव संगीत कुमार, नितेश बैनीवाल, बिजेंद्र सहारण सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।