नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर एकबार फिर से पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि एशिया कप में विराट कोहली अपना फॉर्म पा लेंगे। रवि शास्त्री ने कहा कि फिटनेस, जीत की भूख और जुनून के मामले में कोहली की कोई बराबरी नहीं कर सकता। इंटरनेशनल क्रिकेट से मिले छोटे ब्रेक के बाद उनकी वापसी शानदार होगी। इससे पहले शास्त्री ने कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी थी।
शास्त्री ने कहा, “वैसे तो पिछले दिनों में मेरी कोहली से बात नहीं हुई है, लेकिन बड़े खिलाड़ी हमेशा समय पर संभल जाते हैं। एशिया कप से पहले कोहली ने जो ब्रेक लिया था वह उनके लिए फायदेमंद साबित होगा। इस दौरान उन्हें आत्ममंथन करने का समय मिला होगा। लोगों की याददाश्त बहुत छोटी होती है और पाकिस्तान के खिलाफ कोहली फिफ्टी मार देंगे तो लोग सब कुछ भूल जाएंगे।”
उन्होंने कहा, “हाल ही में मैं एक आंकड़ा देख रहा था इसके मुताबिक पिछले तीन साल में कोहली ने केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर या जो रूट की तुलना में तीन गुना मैच खेले हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में कोहली लगातार खेल रहे थे जिसका असर खिलाड़ी पर पड़ता है। इतने सारे मुकाबले में खेलने के बाद भी आप देख लीजिए कोहली की तरह फिट कोई और भारतीय क्रिकेटर शायद ही दिखेगा। कोहली रन मशीन है, उनके अंदर जीत की भूख और जुनून आज भी पहले जैसी ही है। हर बड़ा खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है और उससे सीखता है। उसे बस एक बड़ी पारी की जरूरत है।”