गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र में शादी से इन्कार करने पर एक नशेड़ी युवती के घर में घुस गया और अपने साथियों की मदद से उसके अपहरण का प्रयास किया। आरोपित के साथी युवती को घसीटकर अपने साथ ले जाने लगे। इस दौरान शोर मचाने व मुहल्ले के लोगों द्वारा वीडियो क्लिप बनाने पर आरोपित उसे छोड़कर वहां से भाग निकले।
यह है मामला
गुलरिह के एक व्यक्ति देवरिया के सलेमपुर कस्बे के एक युवक से अपनी बेटी की शादी के लिए बात कर रहे थे। इस दौरान पता चला कि युवक नशे का आदी है। युवती ने शादी से इन्कार कर दिया। इससे खिन्न आरोपित बुधवार की शाम करीब छह बजे अपने साथियों के साथ युवती के घर दो कार से पहुंच गया। वह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ युवती के घर में घुस गया और उसे घसीट कर कर अपने साथ ले जाने लगा। स्वजन के विरोध करने पर आरोपित के साथी मारपीट पर आमादा हो गए।
आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया
इस दौरान हंगामा देख कर वहां आस-पास के लोग जुट गए और वीडियो क्लिप बनाने लगे। भीड़ से खुद को घिरता देख आरोपित व उसके साथी युवती को आपत्तिजनक वीडियो और आडियो वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गए। युवती के पिता ने थाने में इसकी तहरीर देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी है। इसे लेकर आरोपित उनकी बेटी को फोन करके ब्लैकमेल करने की धमकी दे रहा है। चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। सूचना मिलने से पहले ही आरोपित मौके से फरार हो चुका था। मामले की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गोली कांड का एक और आरोपित गिरफ्तार, दीवान अभी भी फरार
खजनी थाना क्षेत्र के मऊधरमंगल गांव में पट्टीदारों पर गोली चलाने के मामले में एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपित की पहचान शक्ति उर्फ राजू यादव के रूप में हुई है। वह मुख्य आरोपित दीवान प्रमोद यादव का भतीजा है। इस घटना में दीवान अभी भी फरार है। मऊधरमंगल निवासी प्रमोद लखनऊ में दीवान के पद पर तैनात है। घर के छज्जे को लेकर उसने करीब माह भर पूर्व अपने पट्टीदार सुरेमन यादव, रामधारी यादव व भोलू यादव पर गोली चला दी थी। अपने स्वजन के साथ मिलकर उसने पट्टीदारों को बेरहमी से पीटा था। इस मामले में पुलिस ने नौ व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।