Lord Ganesha- सिरसा, 27 सितंबर(सतीश बंसल) लायन्स क्लब सिरसा अमर के चार्टर प्रधान स्वामी रमेश साहुवाला नेे देशवासियों से अपील की है कि वे गणेश जी का विर्सजन ना करें क्योंकि इससे प्रकृति का वातावण, जलाशय, भूमि और हवा इत्यादि को हानि पहुंचती हैं और इस गणेश विसर्जन से किसी को एक अंश की लाभ नहीं होता हैं और हमारी आध्यात्मिक उन्नति भी नहीं होती। उन्होनें कहा कि अगर हमें विसर्जन करना ही हैं तो गोबर या मिट्टी का गणेश बनाकर उसका विर्सजन करना चाहिए ताकि किसी को कोई भी नुकसान ना हो। उन्होंने कहा कि अगर हमने गणेश जी (Lord Ganesha) को ही विदा कर दिया तो विघन हर्त्ता ही विदा हो गए तो फिर हमारे दु:ख कौन हरेगा।
ये भी पड़े-Chetna Yatra की सफलता ने जींद रैली की सफलता पर लगाई अग्रिम मोहर : राजीव जैन
श्री साहुवाला ने कहा कि श्री गणेश जी को घर में लाने तक तो बहुत अच्छा हैं परन्तु विसर्जन के दिन उनकी प्रतिमा के साथ जो दु:गर्ति होती है वह असहनीय बन जाती हैं और अधिकांश लोग अपने ऐशवर्य, पैसे, दिखावे और समाचार पत्र में नाम छपवाने के लिए प्लास्टर से बने, चॉकलेट से बने, कैमिकल से बने गणेश जी बनाकर उनका विसर्जन करते हैं जो की ठीक नहीं हैं। इसलिए हमें एक मात्र हवनयज्ञ करके गोबर का गणेश बनाकर शास्त्रीय विधान के अनुसार उसका विसर्जन करना चाहिए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि गणेश (Lord Ganesha) की हमारे घर के स्वामी हैं और घर के स्वामी को कभी विदा नहीं करते वही यदि हम गणपति जी का विर्सजन करते हैं तो उनके साथ लक्ष्मी जी, रिद्धी जी,सिद्धी जी भी चली जाएगी तो फिर हमारे जीवन में क्या बचेगा और हम एक वर्श के लिए गणेश जी का विर्सजन कर देते हैं तो फिर आप स्वयं सोचे किस प्रकार नवरात्रि पूजन करोंगे, किस प्रकार दिपावली पूजन करोगे, क्योकि शुभ कार्य करने के लिए सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा की जाती हैं इसलिए सभी से निवेदन है कि समझदारी का परिचय देवे और गोबर या मिट्टी का गणेश बनाकर ही विर्सजन करें।