Tips For Long Hair: यह तो सबको पता होता है की लम्बे बाल दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं, मगर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लंबे बालों की केयर आसान नहीं रहा है। कई बार तो लंबे बालों की चाहत में हम अपने बालों में तरह-तरह के उपचार करा कर उन्हें खराब ही कर लेते हैं। ऐसे में बाल लंबे भी नहीं होते हैं और खराब भी हो जाते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस घरेलू नुस्खे को अपनाने के लिए आपको किन सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी और आपको क्या विधि अपनानी पड़ेगी।
मिश्रण बनाने की सामग्री:-
- 1 छोटा चम्मच लहसुन कसा हुआ
- 1 छोटा चम्मच प्याज कसा हुआ
- 4-5 लौंग
- 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
- 1 कटोरी नारियल का तेल
उपयोग करने की विधि:- (Long Hair)
सबसे पहले आप प्याज, लहसुन और अदरक को कद्दूकस कर लें और उसका पेस्ट तैयार कर लें।
इसके बाद एक छोटे से मलमल के कपड़े में इन तीनों सामग्रियों को डालें और साथ ही लौंग भी डालें। फिर पोटली को तैयार करें और 1 कटोरी नारियल के तेल में इसे डाल दें।
अब एक ट्रांसपेरेंट प्लीस्टिक की डिब्बी में इस सामग्री को डालें और फिर 1 पूरे दिन के लिए डिब्बी को धूप में रख दें।
दूसरे दिन आप पोटली को तेल में निचोड़ कर अलग कर दें और फिर तेल से बालों में लाइट मसाज करें।
आप रातभर के लिए बालों में तेल को लगा रहने दें और फिर दूसरे दिन बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
हफ्ते में एक बार अगर आप इस घरेलू नुस्खे को अपनाती हैं तो आपको बहुत जल्दी ही अच्छे रिजल्ट्स देखाने को मिलेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
क्या है बालों के लिए फायदे:- (Long Hair)
इस प्रयोग के माध्यम से आपके बालों की ड्राईनेस दूर होगी और आपके बाल बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट एवं शाइनी हो जाएंगे।
बालों में इस मिश्रण को लगाने से बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा और बालों में घनापन भी आएगा।
अगर आपके बाल बहुत अधिक पतले हैं तो इस मिश्रण के इस्तेमाल से बालों में मोटापन और बाउंस भी आएगा।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। यदि आपके कोई प्रश्न या चिंताएं हैं तो हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। NavTimes न्यूज़ इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता|