ठंड के समय बहुत से लोगो को डैंड्रफ की काफी समस्या रहती हैं (Dandruff) और कौन नही चाहता की उसके खूबसूरत और साफ-सुथरे बाल हो और इसके लिए हम आए दिन नए से नए हेयर केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। वहीं सर्दियों के मौसम में अक्सर स्कैल्प में रूसी की समस्या बढ़ जाती है और इस कारण हमारे बालों को कई तरह के नुकसान पहुंच जाते हैं। बता दें कि बालों में डैंड्रफ होने के भी कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका सही समय रहते इलाज किया जाना बेहद जरूरी होता है ताकि स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक आपका हेयर लुक खूबसूरत नजर आए।
वहीं ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी जी का कहना है कि बालों की देखभाल करने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्कैल्प से डैंड्रफ को कम करने के लिए आप एलोवेरा, नारियल के तेल और प्याज के रस से बने 3 अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 14th January 2023 | आज का राशि फल दिनांक 14 जनवरी 2023
एलोवेरा का करें इस्तेमाल
बता दें कि एलोवेरा बालों में मौजूद रूखेपन को कम करने का (Dandruff) काम करता है। साथ ही ये आपके बालों को डीप क्लीन कर स्कैल्प से डैंड्रफ का सफाया करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक कर सकती हैं और चाहे तो एलोवेरा में विटामिन-ई की कैप्सूल डाल सकती हैं।
नारियल का तेल से करें मसाज
रात में सोने से पहले अगर आप नारियल के तेल से स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक मसाज करें तो स्कैल्प और बालों में पोषण बना रहेगा और ड्राईनेस से भी बचा रहेगा। (Dandruff) आप चाहे तो नारियल के तेल के साथ आप कपूर मिला सकती हैं। ध्यान रहे कि नारियल के तेल को आप केवल 2 से 3 घंटे तक ही लगाएं और इससे ज्यादा समय तक न लगा रहने दें।
प्याज का रस है बेहद फायदेमंद
बता दें कि प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प से इन्फेक्शन को दूर करने में बेहद मददगार साबित होता है। आप चाहे तो प्याज के रस में नारियल का तेल मिला सकती हैं। प्याज के रस का इस्तेमाल आप बालों को धोने से 2 घंटे पहले करें। साथ ही इसे लंबे समय तक बालों में लगा न रहने दें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अन्य टिप्स
बालों को धोने के लिए प्रोटीन वाले शैम्पू का इस्तेमाल करें।
हफ्ते में कम से कम 2 बार तक धोये।
शैम्पू के बाद बालों को कंडीशनर का इस्तेमाल (Dandruff) जरूर करें।
हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार तक आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
इन सभी उपाय अपनाने के बाद आपके बाल काफी हद तक अच्छे हो सकते हैं (Dandruff) और इससे आपके डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो सकती है।