नई दिल्ली। काले चने Face Pack: बहुत से लोग अपनी खूबसूरती को निखारने और उसे बरकरार रखने के लिए केमिकल बेस्ड चीज़ों से ज्यादा नेचुरल चीज़ों पर ज्यादा भरोसा और इस्तेमाल करते हैं, तो क्या आपने अपने स्किन केयर रूटीन में काले चने से बने फेस पैक को किया है ट्राय? अगर नहीं तो एक बार जरूर आजमाएं इसे। खूबसूरती बढ़ाने के साथ ये त्वचा को हेल्दी भी रखते हैं। तो आइए जानते हैं काले चने से तैयार होने वाले कुछ फेस पैक के बारे में।
1. काला चना- हल्दी फेस पैक
सामग्री- 1 टेबलस्पून काला चना, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, कुछ बूंदे गुलाब जल, 2 बूंद नींबू का रस
विधि
– रात को पानी में काले चने भिगोएं और सुबह पानी निथार कर मिक्सी में पीस लें।
– तैयार पेस्ट में बाकी सारी सामग्री मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
– हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं।
2. काला चना- शहद फेस पैक
सामग्री– 1 टेबलस्पून शहद, 2 टेबलस्पून काला चना, 4 बूंद नींबू का रस
विधि
– रात को एक कप पानी में चने भिगोएं और सुबह पानी निथारकर पीस लें।
– पिसे चने में बाकी सामग्री मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें।
– हफ्ते में एक बार यह पेस्ट लगाएं, कुछ ही दिनों में त्वचा खिल उठेगी।
3. काला चना- नीम फेस पैक
सामग्री– 1 टेबलस्पून चना पाउडर, 1 टेबलस्पून नीम पाउडर, 1 टेबलस्पून दही, गुलाब जल
विधि
– बोल में सारी चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें।
– पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने पर धो दें।
– हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं, जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा।
4. काला चना- चंदन फेस पैक
सामग्री– 1 टेबलस्पून काले चने का पेस्ट, 1 टीस्पून चंदन पाउडर, 1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1/2 टीस्पून टमाटर का रस, 1/4 टीस्पून हल्दी, एलोवेरा जेल
विधि
– चना पेस्ट में एलोवेरा छोड़कर सारी चीज़ें मिलाएं।
– मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धोकर एलोवेरा जेल से मसाज करें।