सिरसा।।(सतीश बंसल) किसी भी काम को खुशी के लिए नहीं, खुश होकर करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। एनसीसी बहुत कुछ सिखाती है, बस सीखने की ललक होनी चाहिए। उक्त बातें प्रशासनिक अधिकारी 3 हरियाणा एनसीसी बटालियन हिसार से आई मेजर आकांक्षा (Major Akanksha) ने सीएमके कॉलेज में एनसीसी के रंैक सेरेमनी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कही। कॉलेज चेयरमैन अरविंद बांसल, प्राचार्या डा. रंजना ग्रोवर, बहबलपुर कॉलेज से पहुंची लेफ्टिनेंट मनीता ने सर्वप्रथम मुख्यातिथि के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मेजर आकांक्षा (Major Akanksha) ने कहा कि उन्हें यहां आकर बड़ी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है और ये अपनी मेहनत व टीचर की मदद से बहुत आगे जाएंगे। उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स से आह्वान किया कि वे सभी कंैपों में बढ़ चढक़र भाग लें और सफलता हासिल करें। बहबलपुर कॉलेज से आई लेफ्टिनेंट मनीता ने कहा कि सीएमके कॉलेज का हर शिविर में बेहतर योगदान होता है। बिना परिश्रम के कुछ नहीं होता।
उन्होंने कहा कि एनसीसी में अनुशासन के साथ-साथ सीखने के लिए बहुत कुछ है, ये आप पर निर्भर करता है आप क्या सीखना चाहते हैं। कॉलेज प्रिंसीपल डा. रंजना ग्रोवर ने कहा कि सीएमके कॉलेज के विद्यार्थियों की एनसीसी में सक्रियता व अचीवमेंट से कॉलेज का नाम रोशन हुआ है। विद्यार्थियों से आगे भी यही अपेक्षा रहेगी की वो अपनी मेहनत से अपना और कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। मुख्यातिथि, चेयरमैन व प्राचार्या ने सभी एनसीसी कैडेट्स को बैज लगाकर सम्मानित किया।