हापुड़। अगर मेरे भाई का प्रेम प्रस्ताव तुम्हारी बेटी ने नहीं स्वीकार किया तो पूरे परिवार की हत्या करा दूंगी…यह धमकी महिला सिपाही ने कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले नाबालिक लड़की के पिता को दी है। इतना ही नहीं उस महिला सिपाही के भाई यानि आरोपि युवक ने भी घर में घुसकर नाबालिग लड़की को प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए मजबूर किया। ऐसा न करने पर हत्या की धमकी दी। जिस कारण पीड़ित परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित भाई-बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ( Love Proposal)
ये भी पड़े – चाय बनाने मे हुई देरी तो बची को दूध पिला रही पत्नी को पति ने करी जमकर पिटाई|
आते- जाते वक्त लड़की का पीछा करता था आरोपी:
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसके मोहल्ले का ही रहने वाला एक युवक काफी समय से उसकी नाबालिग पुत्री को परेशान करता आ रहा है। आए दिन आते-जाते वक्त वह उसकी लड़की का पीछा भी करता है। 21 अक्टूबर को पुत्री घर पर अकेली थी। इसके दौरान आरोपित जबरन घर में घुस आया। आरोपित ने पुत्री से अपने प्यार का इजहार किया। उसका प्रस्ताव ठुकराने पर पुत्री को हत्या की धमकी दी। रात के करीब नौ बजे पीड़ित ड्यूटी से घर पहुंचा।
परिवार की हत्या की दी धमकी:
डरी-सहमी पुत्री ने पीड़ित को आपबीती सुनाई। इसके बाद आरोपित युवक की बहन ने पीड़ित को फोन कॉल की । उसने पीड़ित को बताया कि वह पुलिस विभाग में सिपाही है। अगर पीड़ित की पुत्री ने उसके भाई का प्रेम प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो वह पूरे परिवार की हत्या करा देगी। इसके बाद महिला ने फोन काट दी। इससे भयभीत होकर पीड़ित कोतवाली पहुंचा और तहरीर देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। (Love Proposal)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की मामले की जाँच:
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में मोहल्ला गांधी विहार के रहने वाले आरोपित भाई-बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।