उत्तराखंड में IIT रुड़की के एक छात्र की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। (IIT Roorkee) दरअसल छात्रों का एक दल प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार पहुंचा था। सुबह गंगा में नहाने के दौरान छात्र काफी दूर निकल गया जहा बहुत ही ज्यादा गहरा पानी था. जिस कारण गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
ये भी पड़े – केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के मंदिर में की पूजा-अर्चना, आज करेंगे दो रैलियों को संबोधित|
राजस्थान का रहने वाला है छात्र
छात्र की पहचान सिद्धार्थ गहलोत पुत्र माधवराम गहलोत निवासी खगड़ वाड़ा अजमेरी गेट नागौर राजस्थान के रूप में हुई है। उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। (IIT Roorkee) स्वजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। छात्र के गंगा में डूबने की पूरी घटना एक छात्र के मोबाइल में कैद हो गई।
आइआइटी रुड़की के एक छात्र की गंगा में डूब कर मौत हो गई। एक दल प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार पहुंचा था। सुबह गंगा में नहाने के दौरान छात्र काफी दूर निकल गया और गहरे पानी में जाकर डूबने से उसकी मौत हो गई। वीडियो: #iitroorkee #haridwarnews pic.twitter.com/bfxq0sxGAB
— Neha Bohra (@neha_suyal) February 12, 2023
मोबाइल से वीडियो बना रहा था एक छात्र
श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि IIT के छात्रों का एक दल अपने एक प्रोफेसर के साथ प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार आया था। (IIT Roorkee) रात में दल चंडी पुल के नीचे स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में ठहरा था। रविवार की सुबह छात्र गंगा में स्नान करने चले गए। जिस दौरान यह हादसा हुआ|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान सिद्धार्थ गहलोत गहरे पानी में डूब गया। एक छात्र अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। सूचना पर जल पुलिस के गोताखोर बुलाकर उसकी तलाश कराई गई। काफी मशक्कत के बाद छात्र का शव बरामद कर लिया गया। बताया गया है कि मृतक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का छात्र था। (IIT Roorkee) राजस्थान से छात्र के स्वजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।