सिरसा। ।(सतीश बंसल इंसां )दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 15 अक्टूबर को हुई ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन(Vedanta Delhi Half Marathon) में सिरसा के शाह सतनाम जी पुरा निवासी वयोवृद्ध एथलीट व योग प्रशिक्षक इलम चंद इन्सां ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। 90 वर्षीय इलम चंद इन्सां 60 आयु वर्ग वाले खिलाडिय़ों को हराकर पदक हासिल किया है। उन्हें आयोजकों की ओर से मेडल पहनाकर, ट्रॉफी देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मैराथन (Vedanta Delhi Half Marathon) को दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था और इसमें 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। इलम चंद इन्सां ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद को देते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी ने स्वस्थ रहने और खेलों के लिए बताई गई तकनीक को अपने जीवन में फोलो करके वह यह सफलता हासिल की है।
इलम चंद इन्सां ने बताया कि वह पूज्य गुरु जी द्वारा बताए गए मैथ्ड ऑफ मेडिटेशन का जाप करके ही आगे बढ़़ा है और आज भी पूज्य गुरु जी की प्रेरणाएं उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती रहती है। अब तक वह पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से 700 के करीब मेडल जीत चुका हँू, जिनमें 140 इंटरनेशनल, 250 के करीब नेशनल व 300 से अधिक स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं में जीते गए मेडल शामिल है।