सिरसा। (सतीश बंसल) श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट द्वारा रविवार को 18 (Shri Neelkanth Social Service Trust) लावारिस अस्थियों को हरिद्वार स्थित श्री गंगा जी में प्रवाहित किया गया। संस्था के लंगर प्रधान एवं ट्रस्टी जनक दाबड़ा ने बताया कि शनिवार देर शाम लावारिस अस्थियों के साथ एक जत्था शिवपुरी सिरसा से रवाना हुआ है और फतेहाबाद की शिवपुरी से अस्थियों को लेकर रविवार सुबह हरिद्वार में पहुंचा।
ये भी पड़े – जिससे चल रही थी रिश्ते की बात, उसी ने किया दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल|
सिरसा शिवपुरी से 15, जबकि फतेहाबाद शिवपुरी से 3 अस्थियां एकत्रित की गई और रविवार को विधि विधान के साथ हरिद्वार में स्थित श्री गंगा में विसर्जित की गई। (Shri Neelkanth Social Service Trust) जनक दाबड़ा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा लंबे अरसे से लावारिस अस्थियों का विर्सजन हरिद्वार में किया जाता है। ट्रस्ट की ओर से नववर्ष पर श्री नीलकंठ में भंडारा, दोनो शिवरात्रि के अवसर पर शिवपुरी सिरसा में भंडारे लगाए जाते है। इसके अतिरिक्त अन्य समाजहित कार्य भी किए जाते है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर सरंक्षक वीना मुंजाल व राजेश फुटेला, प्रधान अशोक सलूजा, सचिव सुरेंद्र ग्रोवर, कोषाध्यक्ष शुभकरण रातुसरिया, उप प्रधान लोकेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मंगतराय मुंजाल, निर्मल कांडा, काली बाबा, हरीश साहुवाला, संजय कुमार सलूजा, डॉ. राजेंद्र कडवासरा, (Shri Neelkanth Social Service Trust) सौरभ सहगल, वेदप्रकाश कामरा, राजेंद्र चावला, अतुल कुमार गोयल, बिशंबर खुंगर, सुरेंद्र बब्बर,मनोहर लाल फुटेला, दीनदयाल कंदोई, जगदीश साहुवाला, इंद्र चिड़ावा वाला भी मौजूद थे।