सिरसा। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन कैथल में अग्रवाल युवा सभा द्वारा किया गया। जयंती के उपलक्ष्य में कैथल स्थित आरके एसडी कालेज में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिरसा के विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा (Gopal Kanda) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैथल नगर परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती सुरभी गर्ग ने की जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघचालक पवन जिंदल व भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि हरिओम पंवार, प्रमुख हास्य कवि शंभू सिखर, प्रियांशु गजेन्द्र व तुषार शर्मा ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति की।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिरसा के विधायक एवं पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा (Gopal Kanda) ने अपने सम्बोधन में कैथल के अग्रवाल समाज को आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने सभी धर्मों और समुदायों का सम्मान किया। जात-पात से ऊपर उठकर लोगों का विकास करने में अपना योगदान दिया था। उनके राज्य में कोई भी आता तो उसे एक ईंट और एक रुपया दिया जाता ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। गोपाल कांडा ने कहा कि अग्रवाल समाज की देश में महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत में देव स्थानों, मंदिरों के निर्माण में अग्रवंशियों ने सदैव बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया है। उन्होंने कवि सम्मेलन में भाग लेने आए सभी कवियों की सराहना की। गोपाल कांडा ने कहा कि कवि अपने शब्दों के जरिए देशभक्ति, हास्यरस का संचार आम जनमानस में करते हैं।
अपने शब्दों के जरिए सनातन संस्कृति और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आयोजक संस्था अग्रवाल युवा सभा कैथल को 5 लाख रूपये का अनुदान दिया। सभी कवियों को 51 हजार रूपये और ख्याति प्राप्त वीररस के कवि हरिओम पंवार की जरूरतमंद गरीब बच्चों के लिए बनाई गई संस्था को भी 51 हजार रूपये का योगदान दिया। इससे पहले पूर्व मंत्री गोपाल कांडा (Gopal Kanda) ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण किया। आयोजकों ने विधायक गोपाल कांडा को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम से पूर्व गोपाल कांडा कैथल के कोयल टूरिस्ट कॉम्पलेक्स और अंशुल सिंगला के निवास पर पहुंचे। मनोज बांसल के निवास पर कैथल के विधायक लीला राम गुर्जर ने विधायक गोपाल कांडा से मुलाकात की और कई मुद्दों पर उनसे बातचीत की।
कैथल में आईपीएस चयनित हुई दिवांशी सिंगला को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के प्रधान भूपेश अग्रवाल, चेयरमैन प्रवीण जिंदल, महासचिव अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष कपिल गोयल, सचिव अमन सिंगला, दिवांशी सिंगला, सुरेश कुमार गर्ग, मुकेश जैन, मनोज बंसल, सतीश गोयल, राजकुमार बंसल, मनीष बंसल, अंशुल सिंगला, मोहित सिंगला, सतीश सिंगला, जगदीश गोयल, अजय गर्ग, पवन मित्तल, प्रवीण चौधरी, मुकेश जैन, राम कुमार गोयल, प्रयागराज गोयल, जगदीश कोलिया, विनोद, मनोज बांसल, संजीव बांसल , यश बांसल, सुरेश गर्ग, ईशव बांसल, प्रयागराज, धर्मवीर, कपिल गोयल, अनीष बंसल, शम्मी बंसल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक गोपाल कांडा के साथ एडवोकेट तेज प्रकाश बंसल, अंजनी कनोडिया, प्रदीप गुप्ता, हरविन्द्र मान, हरमंदर सिंह मराड, नरेश सैनी, राजू लाडवाल, नीरू बजाज, लक्ष्मण गुर्जर, विजय यादव, राजन शर्मा सहित अन्य पहुंचे थे।