बिहार के छपरा में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला (Minor Girl Raped) मामला सामने आया हैं| यहां एक 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने POCSO Act एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. इस घटना में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
ये भी पड़े –High BP Symptoms: अगर आपको भी अपने शरीर में नज़र आ रहे यह लक्षण तो न करे नज़रअंदाज़|
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे लड़की घर के किसी काम से निकली थी. तब दो युवकों ने उसे देखा और उससे कहा कि देखो रास्ते में 50 रुपये का नोट गिरा हुआ है. (Minor Girl Raped) बच्ची रुपये को उठाने के लिए जैसे ही झुकी आरोपियों ने उसका मुंह दबाया और उठाकर किसी कमरे में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया|
लड़की किसी तरह से आरोपियों के चुंगल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. उसके निजी अंगों से खून बहता देख उसे अस्पताल ले जाया गाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि पीड़त बच्ची की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पीड़ित लड़की ने फेसबुक के जरिए दोनों आरोपियों की पहचान की. पहले आरोपी की पहचान रवि कुमार (19) पुत्र दशरथ राय के तौर पर हुई. दूसरे आरोपी का नाम जितेंद्र कुमार (23) है. पुलिस ने जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Minor Girl Raped) कर रही है. सदर SDPO मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान के लिए सोशल मीडिया की मदद ली गई थी. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की पहचान की जा चुकी हैं लेकिन अभी एक फरार आरोपी की तलाश जारी हैं|