सिरसा। (सतीश बंसल) राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में (Poster Making Competition) भूगोल विषय परिषद के तत्वावधान में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा के संरक्षण, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. यशपाल रोज़ की अध्यक्षता व भूगोल विषय परिषद प्रभारी प्रो. रोहताश के संयोजन में आयोजित हुई इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आरज़ू सोनी ने प्रथम, बीकॉम प्रथम वर्ष की सिमरन ने द्वितीय व लीज़ा ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
ये भी पड़े – सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आम प्रवेश परीक्षा, जैसे अग्निवीर और अन्य श्रेणियां शुरू|
प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. यशपाल रोज़, भूगोल विषय परिषद प्रभारी प्रो. रोहताश, सांस्कृतिक समिति प्रभारी डा. यादविंदर सिंह व (Poster Making Competition) प्रयोगशाला सहायक मोती राम भुक्कल ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उनके सफल, सुखद, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?