गोरखपुर। रोडवेज की बसों में भी लोगों को छाता लगाकर यात्रा करनी पड़ रही है। गुरुवार को बड़हलगंज से गोरखपुर आ रही राप्तीनगर डिपो के UP- 53- AT- 4101 नंबर की बस की छत से टपकते हुए पानी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वर्षा का पानी यात्रियों के ऊपर गिर रहा है। वे पानी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। एक महिला यात्री छाता लगाकर बैठी है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही कमेंट भी आने शुरू हो गए हैं। कोई परिवहन निगम के बदहाल सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहा है तो कुछ सीएम सिटी के हालात पर तंज कस रहे हैं।
सीटें बैठने लायक नहीं, खिडकियां भी हैं टूटी
सावन की पहली वर्षा में परिवहन निगम के दावों की पोल खुल गई है। पिछले वर्ष भी निगम के बस में छाता लेकर यात्रा कर रहे एक यात्री का फोटो वायरल हुआ था। मामला प्रकाश में आया तो शासन के निर्देश पर अधिकारियों ने संबंधित दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। साथ ही निगम ने यह दावा किया था कि सभी बसों की मरम्मत कराई जा रही है, लेकिन ढाक के वही तीन पात। यहां जान लें कि रोडवेज के बसें बदहाल हैं। अधिकतर की छत जर्जर है तो कुछ की खिड़कियां और गेट भी टूट चुकी हैं। सीटें बैठने लायक नहीं हैं। जानकारों के अनुसार वायरल हुई बस गोला गौरखास खजनी होकर प्रतिदिन चलती है।
वायर हुआ बस की छत से टपकते हुए पानी का वीडियो
बारिश में यात्रियों को हो रही कठनाई,बस के अंदर छाता खोलकर कर रहे हैं यात्रा–बड़हलगंज से गोरखपुर चलती है ये बस राप्तीनगर डिपो की बड़हलगंज से गोरखपुर आ रही बस ( UP- 53- AT- 4101 ) में यात्री छाता लगाकर यात्रा कर रह रहे हैं । इसका वीडिया भी सामने आया है । वीडियो में यात्री बस में महिलाएं छाता खोलकर बैठी हुई हैं।
डिपो में मंगाकर बस का निरीक्षण किया है। दिशा- निर्देश के बाद भी फोरमैन ने बस को बिना चेक किए भेज दिया था। फोरमैन के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। मामले की जांच होगी, अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बसों की पूरी तरह जांच करने के बाद ही रवाना करने के लिए निर्देशित किया गया है। – गौरव वर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक- राप्तीनगर डिपो।