दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला अभी शांत भी नहीं हुआ| दूसरी और (Jaipur) जयपुर में एक लड़के अपनी ताई की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव के दस टुकड़े किए, जिन्हें जंगल में अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया. पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें आरोपी कटे हुए शव को बैग (सूटकेस) में रखकर ले जाता हुआ दिख रहा है. इस मामले में कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आई हैं|
ये भी पड़े – हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी,खट्टर सरकार देगी हर महीने बेरोज़गार युवाओ को तीन हज़ार की आर्थिक मदद|
दिल्ली में लिव-इन-पार्टनर द्वारा की गई श्रद्धा वॉकर की जघन्य हत्या लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे. ब ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है. यहां एक भतीजे ने अपनी विधवा ताई की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शरीर को मार्बल कटर मशीन से 10 टुकड़ों में काटकर जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया| पुलिस ने आरोपी अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंददास को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जंगल से शरीर के कुछ हिस्से भी बरामद किए हैं. पुलिस अभी महिला के शरीर के अन्य अंगों की तलाश कर रही है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य सामान बरामद कर लिया है| घटना जयपुर के विद्याधरनगर इलाके के लालपुरिया अपार्टमेंट सेक्टर-2 की है. यहां 11 दिसंबर को अनुज ने अपनी (Jaipur) ताई सरोज शर्मा (64) के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी थी. जंगल में फेंकने से पहले उसने अपने बाथरूम में मार्बल कटर मशीन से शव के 10 टुकड़े किए|
झूठी कहानी गढ़ने के लिए थाने पहुंचा
इसके बाद झूठी कहानी गढ़ने के लिए वह खुद थाने पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन किचन में खून के धब्बे धोते वक्त उसे किसी ने देख लिया और दिल दहला देने वाली घटना का पर्दाफाश हुआ. इसके बाद महिला की बेटी पूजा ने अनुज के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज देख सभी सन्न रह गए|
सीसीटीवी फुटेज में बैग ले जाता हुआ दिखा
फुटेज में अनुज के बैग ले जाता हुआ दिखाई दिया. इसी बैग में महिला का कटा हुआ शव था. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने वो जगह भी बताई जहां उसने शरीर के अंग दफनाए (Jaipur) थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिए हैं| इस पूरे प्रकरण को लेकर डीसीपी नॉर्थ पेरिस देशमुख ने कहा, ‘सरोज के पति की मौत के बाद उसका भतीजा अनुज उसकी देखभाल करता था. वह अनुज का पूरा खर्च उठाती थी. सरोज की दो बेटियां और एक बेटा है, जो विदेश में रहता है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस वजह से की निर्मम हत्या
बी.टेक की पढ़ाई कर चुका अनुज अपनी जिंदगी में ताई के दखल से नाराज था. 11 दिसंबर को उसे दिल्ली के लिए निकलना था, लेकिन उसकी ताई ने मना कर दिया. इसी बात से (Jaipur) नाराज था और हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए वह सीकर रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान पहुंचा. यहां से उसने मार्बल कटर मशीन लेकर आया. फिर उसने शव के 10 टुकड़े किए. इन्हें सूटकेस और बाल्टी में भरकर जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया|
amoxil over the counter – order amoxil generic ipratropium 100mcg pills