पंचकूला 14 अप्रैल :- Farud: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 20 इन्सपेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में स.उप.नि. गुरबचन सिंह के द्वारा मकान बेचनें के नाम पर 7 लाख 50 हजार रुपये की धोखधडी (Farud) कनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कोमल कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रशाद वासी गाँव रयाली जिला अलवर राजस्थान के रुप में हुई ।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मुकेश गोयल वासी सेक्टर 16 पंचकूला नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई कि राजिंदर प्रसाद उनके पुत्रो नें मिलकर मकान बेचने के नाम पर 7.5 लाख रुपये की धोखाधडी की है जिस बारें कहा कि आरोपी राजेन्द्र सिंह नें एक मकान सेक्टर 19 में स्थित बेचने के नाम पर 7.5 लाख रुपये की धोखाधडी की है जिस राशि को शिकायतकर्ता नें 2.5 लाख रुपये, 2 लाख रुपये, 3 लाख रुपये दिये है जिस मकान को बेचनें के लिए आरोपी नें अन्य लोगो से पैसे लेकर ब्याना करवाया है जिस बारें शिकायतकर्ता नें आरोपी को 7.5 लाख रुपये वापिस करनें के लिए कहा जिसनें जिसनें धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा वापिस पैसं मागें तो उसके पैर औऱ हाथ तोड देंगें । इस तरह शिकायतकर्ता नें बताया कि उपरोक्त आरोपी नें मकान को बेंचनें के नाम पर अन्य लोगो के साथ भी धोखाधडी की है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें मुख्य आरोपी उपरोक्त को पेश अदालत 3 दिनं के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।