सोनीपत धर्मशाला नियामत राय केदारनाथ सोसायटी रजिस्टर्ड के तत्वाधान में रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत अरडेंट, BLK मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दिल्ली, राय अस्पताल मुरथल के सौजन्य से गांधी कटरा, नजदीक बड़ा हलवाई हट्टा सोनीपत में आयोजित विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (Check-up Camp) में डॉक्टरों द्वारा 500 से अधिक रोगियों की जांच की गई तथा जरूरतमंदों को दवाई भी मुफ्त वितरित की गई। शिविर मैं ईसीजी, बीएमडी, पीएसए, एचबी, शुगर, बीपी, फिजियोथैरेपी एवं होम्योपैथी की जांच एवं दवाइयां निशुल्क दी गई।
ये भी पड़े – जन-संवाद के जरिए आम जनता की समस्या सुलझाने की सरकार की नई पहल – मनोहर लाल
रमेश कौशिक, एमपी सोनीपत एवं ललित बत्रा पूर्व वाइस चेयरमैन हरियाणा सरकार ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। आशीष दुआ प्रधान सोनीपत केमिस्ट एसोसिएशन (अति विशिष्ट अतिथि) कॉल ने सोसाइटी को एक नई फिजियोथेरेपी मशीन भेंट की। सोसायटी के प्रधान के अनुसार सोसायटी द्वारा संचालित चैरिटेबल डिस्पेंसरी में होम्योपैथी एवं आधुनिक मशीनों द्वारा फिजियोथेरेपी की सुविधाएं रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत के सहयोग से न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराई जाती है। सोसायटी एवं क्लब के सदस्यों ने ईश्वर के सफल आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। (Check-up Camp)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?