लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं मासूम बच्ची की हत्या भी कर दी गई। स्विमिंग पुल के मालिक व उसके सहयोगियों ने तथाकथित रूप से नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। पीड़ित के परिजनों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने इस घटना पर आक्रोश जताया है। ये सभी पंजाब असेंबली के बाहर मंगलवार को जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। इन्होंने मांग किया कि कथित हत्यारों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
अपराधियों को सरेआम फांसी देने की मांग
सिविल सोसाइटी और NGOs के सदस्यों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया और अपराधियों को सार्वजनिक तौर पर फांसी पर लटकाने की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके बारे में कथित तौर पर कहा गया कि इस जघन्य अपराध में शामिल थे। पश्तून परिवार से संबंध रखने वाली पीड़ित बच्ची सूरन वैली के मोहमंद जिले में रहती थी और उस दिन सेंट्रल लाहौर के मानावन स्थित स्विमिंग पुल अपने भाई के साथ गई थी।
भाई के साथ गई थी स्विमिंग पुल, नहीं आई वापस
मामले में दर्ज कराई गई FIR के अनुसार, मियां शरीफपुरा के निवासी ताज मोहम्मद (Taj Muhammad) ने आरोप लगाया कि उनका बेटा सज्जाद और बेटी स्विमिंग पुल गए थे जिसका मालिक अली राजा है। उन्होंने बताया कि सज्जाद अकेले ही घर वापस लौटा और बताया कि उसकी बहन खो गई। इसके बाद परिजन तलाश में जुट गए। पुल के मालिक ने बताया कि उनकी बेटी पुल में डूब गई थी। ताज मोहम्मद ने आरोप लगाया कि राजा और उसके साथियों ने उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और हत्या कर दी। मामले की जांच पुलिस अधिकारी शहबाज अहमद कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को बताया कि मामले में संदिग्ध आरोपी राजा और असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आटोप्सी रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गई है कि बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था और उसे डुबाकर मार दिया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही (Parvez Elahi) ने घटना पर दुख जताया और IGP को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाई जाए।