देश में जैसा हम आए दिन देख रहे हैं कि फेमस होने के चक्कर में लोग (UttarPradesh) कुछ हटकर दिखाने के चलते अपनी जान गवा रहे हैं| अबतक न जाने कितने लोग इसके चलते अपनी जान गवा चुके हैं| ऐसा ही कुछ उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में देखने को मिला हैं| जहा डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर (डीएफसी) के ओवर हेड इलेक्ट्रीसिटी (ओएचई) खंभे पर चढ़कर मोबाइल से वीडियो बनाना 18 साल के शाहरुख को भारी पड़ गया। उसने यह सोचा भी न होगा कि इस तरह से वीडियो बनाना उसपर इतना भरी पड़ जायेगा| वीडियो बनाने के दौरान वह करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ा। हादसे के बाद उसके दोस्त उसे जमीन पर तड़पता छोड़कर भाग निकले। झुलसे शाहरुख को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
वीडियो शूट कर रहे युवक को तार में करंट होने का नहीं था अंदाजा
मंदरी गांव निवासी शाहरुख कुछ साथियों के साथ गांव के बाहर डीएफसी पर गया था। सभी युवकों ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के लिए वीडियो बनाने की बात कही। वीडियो बनाने के चलते वह सभी दोस्त अलग अलग तरह से कुछ करके दिखाना चाहते थे| जिसके बाद शाहरुख बिजली के खंभे पर चढ़ गया और मोबाइल पर वीडियो बनाने लगा। उसे इस बात का थोड़ा भी अंदाज़ा नहीं था बिजली के खम्बे में करंट हैं जिस वजह से (UttarPradesh) वह उसपर चढ़कर वीडियो बनाने लगा| इसके चलते वह लापरवाही पूर्वक इधर-उधर हाथ घुमाकर वीडियो शूट कर रहा। इस दौरान ओचई पर करंट की चपेट में आ गया| करंट कि चपेट में आकर शाहरुख़ ज़मीन पर गिर गया लेकिन उस समय उसकी मदद करने के बजाये उसके सभी दोस्त उसको वही पर तड़पता छोड़ गए|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
युवक को करंट की चपेट में आते देख आसपास काम कर रहे मजदूर अपना काम छोड़ भागकर वहां पहुंचे उन्होंने देखा कि शाहरुख के कपड़े से धुआं निकल रहा था और वह तड़प रहा था। यह देख उसके दोस्त वहां से भाग खड़े हुए। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई और साथ ही युवक को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया|
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंची पुलिस और (UttarPradesh) स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत ही युवक को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया| थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि खंभे पर चढ़कर वीडियो बनाने के दौरान घटना हुई है। फिलहाल युवक की हालत काफी नाज़ुक बताई जा रही हैं|