सिरसा, 12 जून। (सतीश बंसल) हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को देर (Community Center) सांय जिला के गांव खारियां में करीब एक करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से बिजली मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर बिजली मंत्री ने गांव खारियां व आसपास के गांवों के ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी।
इस मौके पर ग्रामीणों ने पीने के पानी, नहर पानी, बिजली सप्लाई, पक्की सड़कें बनवाने सहित अन्य मांगे रखी, जिस पर बिजली मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के तौर पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। बिजली मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए अनेकों अनूठी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है ताकि हर जरूरतमंद व पात्र व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है। (Community Center) आज शायद ही प्रदेश का ऐसा कोई गांव हो, जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे होंं। ग्रामीण क्षेत्र में विकास परियोजनाओं एवं सार्वजनिक कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर ठोस एवं सार्थक निर्णय लिए जा रहे हैं और सरकार की विकासपरक नीतियों के सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे है।