सिरसा।(सतीश बंसल) हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शुक्रवार को जिला के गांव पंजुआना के श्री कृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीमद् भगवद् कथा (Shrimad Bhagavad Katha) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली। बिजली मंत्री ने कहा कि श्रीमद् भगवद् कथा के सुनने मात्र से सभी कष्टï दूर हो जाते हैं और हमारे शास्त्रों व साहित्यों में भी इसका महत्व बताया गया है। श्रीमद्भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है।
जिसके श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य का उद्धार हो जाता है। इस कलयुग में भागवत कथा ही व्यक्ति को मोक्ष का सबसे सरल उपाय है। यह ग्रंथ मात्र नहीं, बल्कि बल्कि बांके बिहारी नंदलाल की साक्षात वांग्मय प्रतिमूर्ति है। इस ज्ञान गंगा के श्रवण रूपी डुबकी लगाने से जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagavad Katha) जीवन का सार है। हर इंसान के लिए यह प्रासंगिक है। हर अध्याय और हर चौपाई से जीवन को नई सीख मिलती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?