लखनऊ। Income Tax Raid In UP आयकर विभाग (Income Tax) की टीम बुधवार सुबह से पूरे देश में छापेमारी कर रही है। अभीतक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छापेमारी राजनीतिक दलों के कर चोरी (Tax Evasion) के मामले में की जारी है।
आयकर विभाग (Income Tax) की टीम लखनऊ में राजनीतिक दल (Political parties) के अध्यक्ष गोपाल राय (Gopal Rai) के यहां पर सुबह से छापेमारी (IT Raid) कर रही है। अधिकारी सुबह से गोपाल राय के यहां कर चोरी से संबंधित दस्तावेज तलाशने में जुटे हैं। बता दें कि दिल्ली, लखनऊ, राजस्थान और गुरुग्राम समेत 100 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी (IT Raid In UP) चल रही।
Income Tax Raid In UP: पैक्सफेड पूर्व अध्यक्ष के घर समेत तीन जगह आयकर की छापेमारी
कानपुर में आयकर विभाग ने बाबू सिंह कुशवाहा की जनराज्य पार्टी से जुड़े रहे उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (पैक्सफेड) के पूर्व अध्यक्ष मन्नू कटियार के काकादेव, केशव नगर और किदवई नगर स्थित आवास व प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। इसमें अवैध लेन-देन और राजनीतिक दलों को चंदा देने को लेकर जांच की जा रही है। पूर्व में बाबू सिंह के करीबी देशराज कुशवाहा के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई थी।