सिरसा।(सतीश बंसल इंसां )हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन (old age pension) में की गई बढ़ोत्त्तरी सराहनीय कदम है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पांच साल के भीतर 3100 रुपये पेंशन देने का वादा किया था, जो करीबन पूरा हो गया है। एक प्रैस बयान में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि सरकार ने 2019 के चुनाव में किया अपना वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लाखों परिवार ऐसे हैं, जिनका गुजारा पेंशन की राशि से चलता है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सैकड़ों लोग ऐसे हैं, जो अपने पुत्र-पुत्रियों अथवा पुत्रवधुओं (old age pension) से अलग रहते हैं। ऐसे लोगों की आमदनी का दूसरा कोई रास्ता नहीं होता। पति-पत्नी को पहले मासिक 5500 रुपये पेंशन मिलती थी, जोकि अब 6 हजार रुपए हो गई है। जो एक गरीब परिवार के लिए जीवन यापन में काफी सहयोग करती है। रातुसरिया ने इसके विपरित विपक्षी दल द्वारा जनता को बरगलाने के लिए 5100 रुपए मासिक पेंशन देने सहित बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हंै, लेकिन वे सिर्फ दावों तक ही सीमित हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच विकास की है और लगातार वे अपने अनुभव से प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर लेकर जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की विकासपरक नीतियों के कारण ही प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी और मनोहरलाल खट्टर सीएम पद की हैट्रिक लगाएंगे
ये भी पड़े-मंडियों में अव्यवस्था के लिए सरकार (Government ) व अधिकारी जिम्मेदार: लखविंद्र सिंह औलख