IND vs NZ: भारत को बांग्लादेश दौरे पर भी 3 वनडे मैच खेलने हैं सीरीज से कई बड़े खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार को खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. मेजबान कीवी टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। शिखर धवन की अगुआई में भारतीय टीम 30 नवंबर को फाइनल मैच खेलेगी। ऐसे में उसका लक्ष्य इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना होगा. इसके बाद टीम को बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) पर जाना है. 3 वनडे भी खेले जाने हैं। लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर गए 8 खिलाड़ी बांग्लादेश वनडे सीरीज में नजर नहीं आएंगे. नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं।
ये भी पड़े – FIFA 2022 वर्ल्ड कप में बेल्जियम कि हार के बाद से ही देश में फैली हिंसा, देश में दंगो का माहौल
टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। लेकिन केएल राहुल और विराट कोहली भी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल रहे शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. पाटीदार और राहुल त्रिपाठी पर नजर बांग्लादेश दौरे के लिए दो युवा क्रिकेटरों रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है. दोनों ने घरेलू टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में बल्ले से असाधारण प्रदर्शन किया है। वहीं, ईशान किशन यहां विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत के साथ नजर आएंगे। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
स्पिनरों के तौर पर शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। वनडे सीरीज 4, 7 और 10 दिसंबर को खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी। IND vs NZ Weather Report: क्या क्राइस्टचर्च में बारिश बिगाड़ देगी टीम इंडिया का खेल, जानें वहां का मौसम बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय वनडे टीम रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (wk), इशान किशन (wk), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।