IND vs SA : नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार से 5वीं टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी. उन्होंने रोहित के चोटिल होने के कारण पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी भारतीय टीम की कप्तानी की थी। लेकिन, कप्तानी में उनका पदार्पण अच्छा नहीं रहा और दक्षिण अफ्रीका ने 3 एकदिवसीय श्रृंखला में भारत को क्लीन स्वीप किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अब केएल राहुल के पास उस हार से उबरने का मौका है. हालांकि इसमें पिच की भूमिका काफी अहम होगी। आइए जानते हैं इस मैच के दौरान कैसी होगी पिच और मौसम और क्या है इस मैदान पर खेले गए आखिरी टी20 मैच का रिकॉर्ड? दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 6 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन, भारत अपना तीसरा मैच इसी मैदान पर खेलेगा। टीम इंडिया ने इससे पहले दो में से एक मैच जीता है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 में पिच सूखी रह सकती है. वैसे भी इस मैदान पर रन बनाना इतना आसान कभी नहीं रहा। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 155 के आसपास है. वहीं, रनों का पीछा करते हुए यह औसत गिरकर 145 हो जाता है. टी20 में सिर्फ एक बार बनाए 200 से ज्यादा रनइंटरनेशनल टी20 में इस मैदान पर सिर्फ एक बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है।
ये भी पड़े – विराट कोहली (Kohli) ने बिना खेले ही बनाया ‘डबल सेंचुरी’, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर
भारत ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 202 रन बनाए थे और 53 रन से मैच जीता था। वहीं, 159 रन से अधिक के स्कोर का पीछा कभी नहीं किया गया है. यहां पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना भी आसान नहीं रहा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ दो मौकों पर 160 से ज्यादा रन ही बना पाई है। ऐसे में इस पिच पर 160 रन से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं है. इसके अलावा पहले बल्लेबाजी करने वाली और रनों का पीछा करने वाली टीमों ने यहां बराबरी के मैच जीते हैं। इससे पता चलता है कि टॉस का रोल निर्णायक नहीं है।
क्या होगा पिच का मिजाज?दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के विकेट पर किस तरह के गेंदबाज कामयाब होंगे, इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है. इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में से 6 स्पिनर हैं। लेकिन, टॉप-3 में एक ही स्पिनर है। हालांकि, विकेट के सूखने की स्थिति में स्पिन गेंदबाजों को जरूर मदद मिलेगी। युजवेंद्र चहल और अक्षल पटेल ने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
चहल ने 2 मैचों में 3 विकेट लिए हैं। वहीं, अक्षर ने एक मैच खेला है और उसमें 2 विकेट लिए हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम तबरेज शम्सी और केशव महाराज पर निर्भर रहेगी। IND vs SA: वापसी के बाद टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की क्या भूमिका होगी? कोच राहुल द्रविड़ ने दी सफाई विराट कोहली ने बिना खेले ही बनाया ‘डबल सेंचुरी’, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर कैसा रहेगा मौसम?दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पारा नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है. पारा 45 डिग्री तक पहुंच रहा है। गुरुवार को भी दिल्ली में दिन का तापमान 42 डिग्री तक रह सकता है. शाम को तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा और हवा 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा। ऐसे में खिलाड़ियों को कम से कम गर्मी और भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन, गर्मी से नुकसान जरूर होगा।