पंचकूला 15 अगस्त 2023। 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद व बीड़ घग्गर गाँव वासियों के सहयोग से खेड़ा मंदिर के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गाँव बीड़ घगगर के युवाओ द्वारा चौथा रक्तदान शिविर लगवाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पंचकूला चेरीटेबल ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की देखरेख में 42 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चला। शिविर को सफल बनाने में गाँव बीड़ घग्गर से रिंकू, सिलेलान, सुमित, विनोद कुमार, संजु, जोनी, संदीप, सुखविंद्र सिंह, गोलू, सोनकर व करण कुमार का सहयोग अति सराहनीय रहा।
ये भी पड़े –77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोहाली प्रशासन ने किया विश्वास फाउंडेशन सम्मानित
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि देश की स्वतंत्रता के लिए सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। जिन्होंने अपने प्राणों की चिंता न करते हुए आजाद भारत में सांस लेने का मौका प्रदान किया। शरीर में लहू की आखिरी बूंद बची होने तक उन्होंने देश के लिए संघर्ष किया। आजादी के मतवालों के इसी जज्बे का सम्मान करते हुए विश्वास फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ताकि भारत माता के किसी पुत्र-पुत्री को जरूरत पड़ने पर रक्त की कमी न हो। महापुरुषों के साथ ही आज हम उन वीरों को भी नमन करते है जो देश की रक्षा के लिए दिन रात सीमा पर भारत माता की रखवाली कर रहे हैं ताकि हम फिर से किसी जंजीरों में न जकड़े जा सकें।(Independence Day)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, सत्य भूषण खुराना, शत्रुघन कुमार, विशाल कुँवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।