नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे चार दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर हैं। इस दौरान मंगलवार को उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को फोन किया। इसके बाद जनरल मनोज पांडे ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात की। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर बताया, ‘जनरल मनोज पांडे ने रक्षा सेवा कमान और स्टाफ कालेज, मीरपुर का दौरा किया और सशस्त्र बल युद्ध पाठ्यक्रम के छात्र अधिकारियों और संकाय के लिए भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य पर एक व्याख्यान दिया।
बता दें कि जनरल मनोज पांडे की यह यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए बहुत खास मानी जा रही है।
भारत-बांग्लादेश के संबंध-
बांग्लादेश के चार दिवसीय दौरे पर आए भारतीय सेना प्रमुख के साथ इस यात्रा में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हैं। भारत और बांग्लादेश व्यापार और संपर्क, ऊर्जा और बिजली, जल संसाधन, सीमा प्रबंधन, रक्षा और सुरक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में मजबूत और बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की बांग्लादेश यात्रा
एक दिन पहले, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोजपांडे ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार मेजर जनरल तारिक अहमद सिद्दीकी (सेवानिवृत्त) से मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के कदमों पर एक खास चर्चा की। इस बात की जानकारी सोमवार को भारतीय सेना ने ट्वीट दी। इसके साथ ही भारतीय सेना ने ट्वीट कहा, ‘भारतीय सेना प्रमुख ने जनरल एसएम शफीउद्दीन अहमद, सेनाध्यक्ष (सीओएएस) सहित बांग्लादेश के अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत की।
वहीं बांग्लादेश पहुंचे सेना प्रमुख को सोमवार को ढाका में सशस्त्र बलों के एक सम्मेलन केंद्र में गार्ड आफ आनर दिया गया था। आपको मुलम हो कि स्वर्णिम विजय वर्ष के हिस्से के रूप में, दोनों देशों ने 6 दिसंबर 2021 को भारत और बांग्लादेश में मैत्री दिवस मनाया था। जिस दिन भारत ने 1971 में बांग्लादेश को राजनयिक मान्यता प्रदान की थी।