भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh) की कार दिल्ली से रुड़की आते समय हुई हादसे का शिकार। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई और उसमें आग लग गई। जिसके बाद पंत बेहद ज़ख़्मी हो गए| ऋषभ पंत के माथे और पैर पर चोट आई है और उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया गया है। लेकिन हादसे के दौरान पहुंचे कुछ युवक ने ऋषभ की मदद न कर उनके बैग से रुपए लेकर भाग गए।
ये भी पड़े – नए साल के मकर संक्रांति पर शुभ फलदायी योग रहा है बन, इन वस्तुओ का दान करने से मिलेंगे शुभ फल होंगे कष्ट दूर|
कुछ युवक ऋषभ के बैग से रुपए लेकर भाग गए
ऋषभ पंत ने कार का दरवाजा खोलकर खुद बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वह घायल होने के कारण ऐसा नहीं कर पाए। उनके पास एक बैग भी था। (Rishabh) वहीं हादसे की जगह पहुंचे कुछ युवकों ने ऋषभ की मदद न कर उनके बैग से रुपए लिए और वहां से भाग गए। उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
नारसन बॉर्डर पर हुआ हादसा
रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास एक मोड़ पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ है। यह स्थान एक ब्लैक स्पॉट है और यहां दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। हादसे के बाद ऋषभ समय रहते कार का शीशा तोड़कर खुद बाहर निकल गए और देखते ही देखते कार में आग लग गई।
मिट्टी के बड़े ढेर से टकराई थी ऋषभ की कार
नारसन बॉर्डर पर जिस जगह यह हादसा हुआ। वहां पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। ऋषभ की कार इस ढेर की चपेट में आ गई और अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई। प्रत्यक्षदर्शी कुशल वीर ने बताया कि ऋषभ पंत जब दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे था तो अचानक उनकी कार मिट्टी के बड़े ढेर (Rishabh) से टकरा गई। इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और कार रेलिंग के खंभों को तोड़ते हुए करीब 200 मीटर रगड़ते हुए आगे तक चली गई। इस दौरान कार कई बार पलटी और कार में आग लग गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ऋषभ पंत के इलाज का सारा खर्च उठाएगी उत्तराखंड सरकार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होती है, तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।
देहरादून के मैक्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर आशीष याग्निक ने बताया, ऋषभ पंत के शरीर पर बाहर से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई पड़ रही है। हालांकि, ऋषभ ने कमर, सिर और पैर में चोट के बारे में बताया है। डॉक्टर द्वारा वह भी बताया गया की उनको इंटरनल इंजरी हुई है या नहीं यह (Rishabh) उनके टेस्ट होने के बाद ही पटल लग पाएगा| फिलहाल ऋषभ पंत का इलाज़ जारी हैं एक्सटर्नल इंजरी इतनी नहीं हैं ऐसा डॉक्टर आशीष याग्निक द्वारा बताया गया हैं| फिलहाल उनका उपचार अभी जारी हैं|