नई दिल्ली। रूस- यूक्रेन युद्ध आठ महीने के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन का क्रीमिया के पूल को उड़ाने के बाद से रूस भारी गुस्से में है। वह यूक्रेन की राजधानी कीव समेत सभी शहरों में बड़े पैमाने पर हमले कर रहा है। इस कारण जानमाल का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में यूक्रेन से फिर लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं। अब बढ़ती शत्रुता को देखते हुए यूक्रेन में (Indian Embassy) भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक ताजा एडवाइजरी जारी कर वहां के सभी भारतीयों को देखते हुए तुरंत देश छोड़ने को कहा। यूक्रेन में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बाद इसी तरह की एडवाइजरी जारी किए जाने के एक हफ्ते से भी कम समय बाद नई एडवाइजरी जारी की गई है।
बाहर निकलने के लिए दूतावास से संपर्क करने के लिए कहा गया: यूक्रेन के दूतावास ने कहा कि 19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी के क्रम में यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है। दूतावास ने कहा कि कुछ भारतीय नागरिक पहले की एडवाइजरी के अनुसार यूक्रेन छोड़ चुके हैं। दूतावास ने भारतीय नागरिकों से देश से बाहर निकलने के लिए यूक्रेनी सीमा की यात्रा करने के लिए किसी भी मार्गदर्शन या सहायता के लिए उनसे संपर्क करने के लिए कहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यूक्रेन के बड़े शहरों में रूस ने किए मिसाइलों से हमले: हाल के दिनों में रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले काफी तेज कर दिए हैं। तनाव काफी बढ़ा हुआ है। ताबड़तोड़ हो रहे मिसाइल हमलों से यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है। रूस ने विस्फोट की बढ़ती घटनाओं के लिए कीव को जिम्मेदार ठहराया। वहीं दूसरी ओर, भारत कूटनीति और बातचीत के जरिए संघर्ष के समाधान के लिए दबाव बना रहा है। युद्ध और बढ़ने की अटकले लगाई जा रही है जिसके चलते भारतीयों को कोई नुकसान ना हो इसलिए जल्द से जल्द भारतीयों को यूक्रेन छोड़ देना चाहिए के निर्देश जारी किए गए है | (Indian Embassy)