सिरसा, 08 नवंबर।।(सतीश बंसल इंसां ) आरकेजे श्रवण एवं वाणी नि:शक्तजन कल्याण केंद्र में विभिन्न राजकीय स्कूलों में कार्य कर रहे स्पेशल एजुकेटरों की एक दिवसीय भारतीय सांकेतिक भाषा कैंप (Indian Sign Language Camp) का आयोजन किया गया। कैंप की अध्यक्षता सहायक निदेशक आरपी पाल ने की।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कैंप में अध्यापिका कुमारी पूनम, मोहित कोचर, पारस कंबोज और विशाल ने सरकारी स्कूलों में आए सभी विशेष एजुकेटरों को भारतीय सांकेतिक भाषा सिखाई। कार्यक्रम में अध्यापक शेखर, सतीश, सुनीता एजुकेटरों का विशेष सहयोग रहा। (Indian Sign Language Camp)