आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के नेता प्रेम गर्ग के नेतृत्व में पार्टी पार्षदों, (Prem Garg) नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज नगर निगम दफ्तर के बाहर पानी- बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव एवं महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। जिसमें महिला पार्षदों एवं नेताओं ने खाली सिलेंडर नगर निगम के सामने रखकर महंगाई की मार झेल रही महिलाओ का दर्द बयां किया।
आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम में भ्रष्टाचार की बदौलत भाजपा के पार्षद और कई बड़े अधिकारी अपनी तिजोरीयां भर रहे हैं। पानी की दरों में पिछले वर्ष कई गुना वृद्धि करने के बाद इस वर्ष फिर दरें बढ़ा जनता पर बोझ डाला जा रहा है। पार्षद जसबीर सिंह लाड़ी ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम, निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करने की बजाय जनता को लूटने का काम कर रही है।
वरिष्ठ नेता विजय पाल सिंह ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारें आम लोगों को बिजली पानी में छूट दे रही है, निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, बसों में महिला यात्रियों को निशुल्क सफ़र दें रही है और भी अनेकों सरकारी योजनाओं से आम आदमी को मंहगाई से राहत दिलाने का कार्य कर रही है।
युवा नेता ओंकार सिंह औलख ने कहा कि आम आदमी मंहगाई के बोझ तले दबा हुआ है, कोविड महामारी में लोगों का रोजगार चला गया उनकी बचत चली गई लेकिन सरकार (Prem Garg) को उनसे कोई हमदर्दी नहीं है इसलिए लोगों पर महंगाई की मार रही है।
पार्षद योगेश ढींगरा ने कहा भाजपा आम आदमी को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। इनका बस चले तो सांस लेने में भी टैक्स लगा दे, चंडीगढ़ प्रशासन के सबसे ज्यादा लाभ में चल रहे बिजली विभाग को निजी हाथों में बेच दिया अभी तक निजी हाथों में जाने की प्रक्रिया पूरी भी नहीं हुई है उससे पहले ही बिजली की दरों में वृद्धि करने का प्रस्ताव भेज दिया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नगर निगम में विपक्ष के नेता एवं पार्षद दमनप्रीत सिंह ने कहा भाजपा चुनाव में तो आम आदमी के राहत दिलाने के वादे करती है लेकिन सत्ता में आकर पानी बिजली की बिलों को बढ़ा देती है और रसोई गैस के दामों ने तो हाहाकार मचा रखा है। पार्षद पूनम ने कहा शहर में रह रहे कालौनी वासियों की आमदनी बहुत कम है लेकिन पानी बिजली के बिलों ने उनके घर का बजट हिला दिया है। (Prem Garg) पार्षद नेहा ने कहा आम आदमी इतना मंहगाई से इतना परेशान हैं कि उसकी रोजमर्रा की जिंदगी तनाव पूर्ण हो चुकी है ऊपर से पानी बिजली के बिल कई गुना तक बढ़कर आ रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन में पार्षद जसविंदर कौर, लखबीर सिंह बिलु, मुनव्वर पार्टी नेता संदीप कुमार, गुरदेव यादव, राजिंदर हिंदुस्तानी, ओम प्रकाश तिवारी, रोहित डोगरा, सन्नी ओलख, जस्सी लुबाना, रो विक्रम सिंह पुंडीर, विजयपाल सिंह, पीपी घई, कौशल सिंह, ललित मोहन, लक्की राणा, हरिकेश राणा, शिशूपाल यादव वीरू सिंह, रमेश टाक, रणदीप राणा, रमेश कुमार, शकील मोहम्मद, सुखराज कौर, मीना शर्मा, ममता कैथ, (Prem Garg) जेजे सिंह, विक्रांत तनवर, दिनेश यादव, रमेश टाक, कांता धमीजा, राजेश चौधरी, मेवाराम दिलेरे, शिशपाल राजपूत, रवि मनी, संगीता, दरम्यान, एस पी तिवारी, मंदीप, कुलविंदर, सतीश सनावर, शुभम, सुनील टांक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।