सिरसा। (सतीश बंसल) महिला एवं बाल विकास विभाग सिरसा खंड ऐलनाबाद (Information) द्वारा गांव करीवाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह के दिशा निर्देशन में प्ले स्कूल रेडिनेस मेले का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह ने बताया कि गांवों में प्ले स्कूल रेडीनेस मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सरकार द्वारा बनाए गए सरकारी प्ले स्कूलों की विशेषताएं,उनके महत्व तथा कार्यप्रणाली संबंधित से की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
ये भी पड़े – राजकीय महाविद्यालय गोरीवाला में जल संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन|
मेले में उपस्थित अभिभावकों को आंगनवाड़ी प्ले स्कूलों की विशेषताएं को आकर्षित कर रही है। इन रेडीनेस मेलों के आयोजन का उदेश्य अभिभावकों को प्ले स्कूलों कि गतिविधियों से संबंधित अक्सर लोगों तक पूरी सूचना न पहुंचने के कारण अपने पूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने से वंचित रह जाते है। गुरुवार को आगंनवाडी प्ले स्कूल कि वर्कर सेवतपाल कौर और देवेन्द्र कौर ने गांव करीवाला में मेले का आयोजन किया गया। (Information) जिसमे गांव के सरपंच गुरमेज सिंह स्कूल अध्यापक कुलदीप सिंह, नीरज कुमार, अरुण गुप्ता, संजय कुमार और डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर हिमांशु शर्मा भी शामिल हुए और मेले में बताया गया कि प्ले स्कूलों में बच्चो का सर्वागीण विकास पर चर्चा कि गयी जिसमे शारीरिक, सामाजिक,
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बौद्धिक, भाषा एवं गणितीय विकास के बारे में बताया गया और मदर मीटिंग कर सभी माताओं को शामिल किया गया । इसके साथ ही सरकार द्वारा प्ले स्कूलों में मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया गया चलने-कूदने जैसे शारीरिक खेल, रंग भरना, (Information) चित्र बनाना, अलग-अलग तरीके से कागज को फाड़ना, गोलियां बनाना, अखबार करवाए जाते हैं, ताकि भविष्य में बच्चों की रुचि शिक्षा की तरफ और अधिक बढ़ सके।