सिरसा। (सतीश बंसल) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा (Production) हिन्दुस्तान कम एण्ड कैमिकल्स भिवानी द्वारा खण्ड बड़ागुढ़ा के गांव भादड़ा में ग्वार व नरमा का उत्पादन बढ़ाने के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया। एटीएम सुधीर कुमार ने किसानों द्वारा फसल बीमा से संबंधित पूछे गए सवालों के उत्तर दिए। बी टी एम संदीप कुमार ने नरमा की पैदावार बढ़ाने के लिए विभिन्न कृषि कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे संतुलित खादों के संतुलित प्रयोग भी के अलावा उचित समय पर विभिन्न कीटों व बिमारियों की रोकथाम पर ध्यान दें। एटीएम गुरप्रीत सिंह ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बोई गई फसलों का विवरण अपडेट करने पर जोर दिया।
ये भी पड़े – विजय सेठी सिरसा नगर तृतीय तो पवन गोयल खारियां मंडल के अध्यक्ष नियुक्त|
इस अवसर पर एच हिसार के कीट विज्ञान विभाग से सेवानिवृत वरिष्ठ वैज्ञानिक, डा. आर के सैनी मुख्य वक्ता थे। उन्होंने ग्वार फसल की भरपूर पैदावार लेने के लिए विभिन्न उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके लिए उन्होंने किस्मों से 10 जून तक बिजाई, (Production) बिजाई पूर्व प्रति एकड़ 35 किलो डीएपी का प्रयोगए दो बार नलाई-गोडाई तथा समय-समय पर कीटों व बिमारियों की रोकथाम के लिए उचित दवाओं के प्रयोग की सलाह दी। उखड़ा रोग की रोकथाम के लिए कार्बन्डाजिम द्वारा सूखे बीज उपचार पर विशेष बल दिया। शिविर में सर्व सोहन लाल, गगनदीप, बलदेव सिंह, जगदीश, मनिन्द्र सिंह, रघुवीर, देवीलाल, अशोक कुमार, जसबीर सहित लगभग 60 किसानों ने भाग लिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?