Watermelon Viral Video:- गर्मियों का मौसम आने के बाद हम लोग अपने शरीर को ठंडा रखने के तरह-तरह के चीज़े खाते है, इस साल भी जैसे-जैसे गर्मी का पारा बढ़ने लगा है, वैसे-वैसे लोग गर्मी से राहत पाने वाले फलों की ओर भागने लगे हैं. यह तो हम सबको ही पता है की गर्मी के मौसम में तरबूज खाने से शरीर तरो-ताज़ा रहता है और साथ ही तरबूज शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करता हैं. तरबूज को गर्मियों का मुख्य आहार भी माना जाता हैं. Social Media पर अक्सर हमे खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट होते देखने को मिलता रहता है. कई फलों को इंजेक्शन के जरिए पकाया जाता है. साथ ही उनके आकार को भी बदला जाता हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो मौजूद हैं, जिसमें मिलावट करते लोग देखे जा सकते है, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे व्यक्ति तरबूज के ऊपर से नकली परत उतरता दिख रहा है. तो चलिए जानते है इस खबर के बारे में|
ये भी पड़े – Tamil Nadu News : गैर-जात की लड़की से शादी करना पड़ा भारी, पिता ने अपने बेटे समेत मां को भी उतारा मौत के घाट|
क्या तरबूज में लगाया जा रहा इन्जेक्शन? (Watermelon Viral Video)
एक आम आदमी को यह पता लगता है की जिन फलों को वह खाता है उन्हें मिलावट और इंजेक्शन द्वारा पकाया जाता है तो वह भी दंग रह जाता है. ऐसा ही एक वायरल होने वाले वीडियो में देखने को मिला, जिसमें एक शख्स ने खुलासा किया कि आखिर मिलावट खोर तरबूज को पका हुआ दिखने के लिए कैसे उसके ऊपर नकली परत चढ़ाते है और अंदर तरबूज को लाल करने के लिए इंजेक्शन लगाया जाता है. इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बोलता है- “ये देखिये भाइयों, ये कलिंगर के ऊपर जो कोटिंग चढ़ती है. लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए कैसे किया जाता है और वह अंदर से कच्चा ही रहता है. फल के ऊपर कलर का एक कोटिंग चढ़ाया जाता है. जिसे इन्जेक्शन मारकर अंदर से लाल कर दिया जाता है .”
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
👉 यहाँ क्लिक कर देखे Viral Video 👈
वीडियो देख लोगों ने दिए गजब रिएक्शन:- (Watermelon Viral Video)
वायरल वीडियो में शख्स ने तरबूज असली है या नकली इसका पता लगाने के लिए एक तरीका भी बताया. उसने कहा, “इसका पता लगाने के लिए कलिंगर को काटकर फ्रीजर में रख दें और उसके जम जाने के बाद फ्रीजर से आप बाहर निकालना. उसके बाद चेक करना.” वीडियो के कैप्शन में लिखा, “रिलैक्स रहो बॉयज.. तरबूज में यह नेचुरल आउटर लेयर है.” वीडियो में देखा गया कि कैसे एक शख्स तरबूज के परत को निकाल रहा है. फिलहाल, कई लोगों ने इस वीडियो को ही फर्जी बताते हुए कहा है कि यदि आप इसे फ्रीज में डालते हैं तो आप इसे आसानी से छील सकते हैं, यह 100 प्रतिशत प्राकृतिक है. लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. फ़िलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है|