सिरसा। (सतीश बंसल) अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था (Innerwheel Club) इन्नरव्हील क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को सद्भावना भवन में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें गुप्ता ऑप्टिकल्ज के संचालक प्रशांत गुप्ता ने क्लब पदाधिकारियों की मदद से शिविर में आने वाले करीब 100 से अधिक नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं व चश्मे वितरित किए। साथ ही नेत्र रोगियों को फलाहार भी दिया।
शिविर के सिलसिले में क्लब की अध्यक्ष वीना मेहता एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन मधु मेहता ने बताया कि उनका क्लब समय समय पर सामाजिक कार्यों से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्य करता है जिससे मानव समाज की सेवा हो सके। उन्होंने बताया कि मानवीय सेवा के क्रम में ही क्लब की ओर से यह प्रोजेक्ट लगाया गया। (Innerwheel Club) इससे पूर्व भी करीब एक माह पूर्व क्लब की अध्यक्ष वीना मेहता की ओर से हेलन केलर स्कूल में म्यूजिक सिस्टम व खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी।
मंगलवार को लगाए इस प्रोजेक्ट के दौरान गुप्ता ऑप्टिकल्ज के संचालक प्रशांत गुप्ता ने आधुनिक मशीनों से नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें नेत्रों की आवश्यक संभाल के लिए टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि मानवीय शरीर में यूं तो सभी अंग महत्वपूर्ण हैं मगर नेत्र सर्वाधिक संवेदनशील हैं। (Innerwheel Club) इन्हें सजल बनाए रखने के लिए भोजन में व्यक्ति को पौष्टिकता व हरी सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नेत्र जांच शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में क्लब की अध्यक्ष वीना मेहता, पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन मधु मेहता, किरण तनेजा, पीडीसी मीनाक्षी मदान, त्रतु गोयल, (Innerwheel Club) सुशीला गुप्ता एवं सद्भावना भवन से ब्रह्मकुमारी प्रीति का अतुलनीय योगदान रहा। अंत में क्लब पदाधिकारियों ने ब्रह्मकुमारी प्रीति एवं गुप्ता ऑप्टिकल्ज के संचालक प्रशांत गुप्ता को पौधा देकर सम्मानित किया।