सिरसा। (सतीश बंसल) इन्नरव्हील क्लब सिरसा मिड टाउन द्वारा डॉक्टर दिवस पर (Innerwheel Club Sirsa) क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुरेन्द्र मोंगा के मार्गदर्शन में व नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुचारू फुटेला की अध्यक्षता में चिकित्सक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्त्री रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, होम्योपैथिक, दंत रोग विशेषज्ञ अन्य चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित हुए। क्लब द्वारा उपस्थित सभी चिकित्सकों को पौधे वितरित करते हुए सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े – शाह सतनाम जी धाम सहित देश-विदेश में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व|
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुचारू फुटेला ने उन्हें दी गई जिम्मेवारी के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि अपने कार्यकाल में समाजहित में हर सामाजिक कार्य को करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी और उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग से इस वर्ष बेहतर से बेहतर समाजहित में प्रोजेक्ट लगाकर क्लब को अलग पहचान दिलाने का भरोसा भी दिया। फुटेला ने कहा कि डॉक्टर्स-डे पर उन्हें जिम्मेवारी मिली है इसलिए वे डॉक्टर दिवस मनाकर अपने कार्यकाल की शुरूआत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज में चिकित्सक का बहुत बड़ा स्थान है और चिकित्सक को भगवान का ही दूसरा रूप माना गया है।
स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर चिकित्सक ही हमें दूसरी जिंदगी देते हैं। (Innerwheel Club Sirsa) क्लब द्वारा निस्वार्थ सेवा और समाज के लिए अभूतपूर्व कार्य करने के लिए शहर के 25 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब की वरिष्ठ सदस्य एवं चिकित्सक डॉ. रचना सांगवान, डॉ. रूपाली जिंदल, डॉ. सुनीता कौशल व डॉ. मोनिका को भी सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
क्लब द्वारा इन्नरव्हील एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं उप राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रीति गुगनानी द्वारा दिए गए गोल्स को ध्यान में रखकर 1 जुलाई को जीरो वेस्ट और वातावरण की सुरक्षा का प्रोजेक्ट भी लगाया गया। क्लब सदस्य कविता मेहता और (Innerwheel Club Sirsa) गीतिका मेहता ने रसोई से निकले सब्जियों और फलों व अन्य कचरे से तैयार रसायनिक खाद तैयार की जिससे हमें शुद्ध भोजन और स्वच्छ वातावरण मिल सके। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष अंजु डूमड़ा, नीता पूरी, गीतिका मेहता सहित क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।