सी एम के नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को तृतीय हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी (NCC) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे द्वारा महाविद्यालय की एनसीसी इकाई का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद बंसल, महासचिव श्री सुरेश गोयल, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर व सी टी ओ डॉ रमा सर्राफ द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्जवलन से हुई।
ये भी पड़े– जरूरतमंद परिवार की मददगार बनी यूथ वीरांगना (Youth Veerangana) संस्था , राशन किया वितरित
इस अवसर पर श्रीमती अंशु उप्पल ने उपस्थित अतिथिगणों का औपचारिक स्वागत किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पांडे ने बटालियन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों, व्यवस्थित संचालन और उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की और बटालियन के सभी अधिकारियों और कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एन सी सी का उद्देश्य व्यक्तित्व, साहसिक भावना व धर्म निरपेक्ष मानसिकता का विकास करना है।
इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्य, अनुशासन, आत्म विश्वास, आत्म निरीक्षण को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कैडेट्स को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें रक्षा बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों के प्रदर्शन को शानदार बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा राष्ट्र निर्माण में एन सी सी के इतिहास, मह्त्व व योगदान के बारे में बताया। (NCC)
अपने वक्तव्य में श्री अरविंद बंसल जी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया साथ ही कैडेट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहने की बात की। इस कार्यक्रम में कैडेट्स ने कविता व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती नाटक प्रस्तुति से सभी को भावुक कर दिया। समारोह में सूबेदार मेजर यशपाल भी मौजूद रहे। इस समारोह का संचालन सी टी ओ डाॅ॰ रमा सर्राफ एवम् डाॅ॰ प्रीति ने किया। कार्यक्रम का समापन एन सी सी गीत गाकर किया गया।