— Gangsters, वांटेड तथा मोस्ट वांटेड अपराधियो को पकडनें हेतु रहेगी विशेष नजर ।
पंचकूला 14 अप्रैल :- Gangsters: आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त क्राईम श्री अमन कुमार की अध्यक्षता में इंटर स्टेट कोर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया । जिस मींटिग में पंचकूला सीमा से लगते पडोसी जिला व राज्यों के पुलिस अधिकारियो नें भाग लेकर अपराधियो पर सयुंक्त रुप से नाकाबंदी कर लगाम लगानें की सहमति जताई ।
मीटिंग के दौरान एसीपी क्राईम अमन कुमार नें बताया कि आज काफी समय के बाद इन्टरस्टेट कोर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया है और इस मीटिंग का मुख्य उदेश्य है कि आपसी तालमेल बनाकर अपराधो पर रोकथाम लगाना और इटंरस्टेट गैंगस्टरो (Gangsters), उदघोषित, वांटेड / मोस्ट वांटेड इनामी बदमाशो को पकडना । इसके अलावा विशेषकर पडोसी राज्यो व जिलों के बार्डर नाकों पर कडी नाकाबंदी करके नशीले पदार्थ पर रोकथाम करना ।
मीटिंग के दौरान पडोसी राज्यो व जिलों के पुलिस अधिकारियो के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और आपसी कुछ असुलझे केशो पर भी विचार विमर्श किया गया तथा वारदात करने के बाद वांछित चल रहे अपराधियो की सूची को आपस में सांझा करके अपराधियो को पकडा जा सके ।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
इसके अलावा मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहाली श्री वाजिर सिंह खैरा पी.पी.एस. नें जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर अपराधी क्राइम करने के बाद एक दूसरे राज्य में जाकर शरण ले लेते हैं और उन्हें पकड़ने में पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं अपराधियों पर लगाम कसने के लिए जो आज इस मीटिंग के आपसी सहयोग से अपराधियों को पकडनें में काफी मदद मिलेगी । साथ ही उन्होने बताया कि ट्राई सिटी के इंटरस्टेट नाकों पर भी पुर्ण रुप से नाकाबंदी व चैंकिग की जाएगी ।
मींटिग के दौरान पुलिस अधिकारियो के साथ पडोसी जिला (अम्बाला, यमुनानगर) व राज्य (पजांब, हिमाचल प्रदेश) के उदघोषित अपराधियो व वांटेड तथा मोस्ट वांटेड अपराधियो की सूचियो को आपस में सांझा किया गया । ताकि अपराधियो पर कडी निगरानी करके दुसरे जिला व राज्यों में पनाह लेनें वालें अपराधियो की पहचान कर उनकी तलाश करके आपसी सहयोग से जल्द गिरफ्तार किया जा सकें ।
इसके अलावा एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार की अध्यक्षता में आपसी तालमेल से कार्य करनें हेतु पडौसी जिला व राज्यो स्तर पर व्टसअप ग्रुप भी बनाया गया ताकि ग्रुप के माध्यम तीव्रता से कार्यवाही करके अपराधियो को जल्द पकडा जा सकें । क्योकि अगर कोई किसी जिला व राज्य में कोई क्राईम हो जाता है तो उसकी सूचना पडोसी राज्यो व जिला में मिलनें से पुलिस सर्तक होकर उन अपराधियो को पकडनें में सहायक होती है ।
मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारी श्री नवदीप सिंह, एचपीएस (डीएसपी बद्दी), श्री अनिल कुमार एचपीएस (डीएसपी नारायणगढ), श्री विजय कुमार एचपीएस (एसीपी पंचकूला), श्री मुकेश कुमार (एसीपी कालका), इन्सपेक्टर विजय कुमार (बद्दी हिमाचल प्रदेश), इन्सपेक्टर सतविन्द्र सिंह (सीआईए चण्डीगढ), इन्सपेक्टर सुरेन्द्र सिंह (सीआईए नारायणगढ), इन्सपेक्टर राकेश कुमार (सीआईए यमुनानगर), इन्सपेक्टर निर्मल सिंह (क्राईम 19 पंचकूला), इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह (डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला) , सी.आर.ओ यशपाल सिह तथा अन्य सी.आई.ए टीम के सदस्य मौजूद रहे ।